AIFF ने ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ किया घोषित
रतनबाला देवी को ‘इमर्जिंग वुमैन्स फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और महिला टीम की मिडफील्डर संजू को शुक्रवार को 2019-20 सत्र के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया। गुरप्रीत का यह पहला पुरस्कार है इस तरह वह एआईएफएफ के ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ बनने वाले दूसरे गोलकीपर हैं, उनसे पहले सुब्रत पॉल ने 2009 में यह पुरस्कार जीता था।
गुरप्रीत सिंह संधू को इंडियन सुपर लीग और आई लीग क्लब कोचों के मतों के आधार पर विजेता चुना गया। गुरप्रीत ने कहा, ”हमेशा यहां तक पहुंचने की इच्छा थी और मैं हमेशा इस पुरस्कार को हासिल करना चाहता था। छेत्री भाई (सुनील छेत्री) ने इतनी बार इसे जीता है और मैं हमेशा सोचता था कि मैं इसे जीतने के काबिल कब बन सकता हूं।”
.@GurpreetGK & Sanju declared winners of AIFF Player of the Year Awards 🏆
Read 👉 https://t.co/DBzyEuE1D7#BackTheBlue 💙 #BlueTigers 🐯 #ShePower 👧 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/JO1j5TnnuC
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 25, 2020
28 साल के गुरप्रीत को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया था। वहीं, राष्ट्रीय महिला टीम की मिडफील्डर संजू को शानदार सत्र के बाद विजेता चुना गया। रतनबाला देवी को 2019-20 ‘एमर्जिंग वुमैन्स फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए चुना गया। दोनों ही विजेताओं का चयन मुख्य कोच मेमॉल रॉकी ने एआईएफएफ तकनीकी निदेशक इसाक दोरू से सलाह मश्विरे के बाद किया गया।
संजू ने कहा, ”व्यक्तिगत रूप से यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। यह पुरस्कार उस कड़ी मेहनत का नतीजा है जो हम पिछले कुछ वर्षों से कर रहे हैं।” मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा को पुरुषों का ‘एमर्जिंग फुटबॉलर ऑफ द ईयर पुरस्कार’ के लिए चुना गया।