French Ligue-1: Lionel Messi की मैदान पर वापसी, PSG ने फ्रेंच लीग वन में रिम्स को 4-0 से किया परास्त

860
Advertisement

नई दिल्ली। दिग्गज लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने कोरोना से उबरने के बाद मैदान पर वापसी की। स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के लिए इस सत्र का अपना पहला मैच खेला। इसमें PSG ने फ्रेंच लीग वन (French Ligue-1) में रिम्स को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से शिकस्त दी।

ICC ने टीम इंडिया पर ठोका जुर्माना, जानिए वजह

PSG लीग में 13 मैचों से अजेय

PSG के लिए मार्को वेराट्टी (44वें, 67वें मिनट) ने जबकि रमोस (62वें मिनट) और डेनिलो (75वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। रमोस का यह पीएसजी के लिए पहला लीग गोल है। PSG लीग में 13 मैचों से अजेय है। उसके 22 मैचों में 16वीं जीत से 53 अंक हो गए हैं। शीर्ष पर चल रहे पीएसजी और नीस (42) के बीच 11 अंकों का फासला है।

दूसरी बार आईसीसी वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनी गई Smriti Mandhana

जोंग की बदौलत जीता बार्सिलोना 

फ्रेंकी डि जोंग (87वें मिनट) के एकमात्र गोल से बार्सिलोना ने ला लिगा में अलावेस को 1-0 से हरा दिया। बार्सिलोना की यह घर के बाहर सभी मुकाबलों में लगातार सातवीं जीत है। टीम 21 मैचों में नौवीं जीत से 35 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।

Joe Root बने ICC के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर, रविचंद्रन अश्विन चूके

रियल मैड्रिड ने एल्चे को बराबरी पर रोका

वहीं अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे रियल मैड्रिड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एल्चे को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। रियल मैड्रिड के 50 अंक है जो दूसरे स्थान पर चल रहे सेविला (46) से चार अधिक हैं।

भारत के सभी मैच रद्द

महिला एशियाई कप फुटबॉल में भारतीय टीम के सारे मैच रद्द माने जाएंगे, चूंकि टीम में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण मेजबान ने नाम वापस ले लिया। भारतीय टीम चीनी ताइपे के खिलाफ पूरी टीम उतारने की स्थिति में नहीं थी। उसके 12 खिलाड़ी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।  एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने पुष्टि की कि दिशा-निर्देशों के अनुसार माना जाएगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।

Share this…

Leave a Reply