French Football League : ल्योन बनाम मार्सिले मैच बीच में ही करना पड़ा रद्द, जानिए वजह  

0
311
Advertisement

नई दिल्ली। फ्रेंच फुटबॉल लीग (French Football League) के तहत ल्योन और मार्सिले के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान दर्शक की ओर से एक खिलाड़ी पर पानी का बोतल फेंकी गई। जिसके बाद मैच को बीच में ही बंद करना पड़ा।

BAN vs PAK: शोएब और सानिया के बेटे की तबीयत बिगड़ी, शोएब ने छोड़ा बांग्लादेश का दौरा

मैच के दौरान खिलाड़ी पर फेंकी बोतल

गौरतलब है कि इस मैच के शुरुआती पांचवें मिनट में मार्सिले के खिलाड़ी दिमित्री पेएट एक कोने से किक मारने के लिए तैयार थे। तभी स्टैंड से उनके ऊपर किसी ने पानी का बोतल फेंक दी। बोतल लगते ही दिमित्री नीचे गिर गए। उनके सिर पर चोट लगी। किसी अनहोनी को देखते हुए मैच को रोक दिया गया और रेफरी ने खिलाड़ियों को लॉकर रूम में वापस जाने के निर्देश दिए। उस समय दोनों टीमों से कोई गोल नहीं हुआ था। बाद में रेफरी ने मैच रद्द करने का ऐलान कर दिया।

Rohit Sharma ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, साथ ही विराट का भी रिकॉर्ड तोड़ा

फिर मार्सिले के खिलाड़ी ग्राउंड पर नहीं आए

75 मिनट के इंतजार के बाद फिर से मैच शुरू होने की घोषणा की गई। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई और घटना हुई तो मैच रोक दिया जाएगा। घोषणा के बाद ल्योन के खिलाड़ी मैदान पर आ गए, पर मार्सिले के खिलाड़ी वापस नहीं आए। दिमित्री ने कहा कि वह इस घटना से हैरान हैं। मार्सिले के खिलाड़ियों के नहीं आने के बाद मैच रेफरी ने मैच को रोक देने का फैसला किया।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: तमिलनाडु और कर्नाटक में खिताबी टक्कर आज, 

रोकने की प्रमुख वजह 

मैच रेफरी रूडी बुकेट ने अमेजन प्राइम वीडियो से कहा, ‘मैं मैच को शुरू करने के पक्ष में नहीं था। एक खिलाड़ी को मारा गया था। फुटबॉल खिलाड़ियों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। हम उनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। यही कारण है कि हमने आखिरी फैसला मैच को नहीं कराने का लिया। मैच न कराने के फैसला में देरी कारण था कि स्टेडियम भरा हुआ था। ऐसे में कोई भी अनहोनी हो सकती थी। इसलिए मैच न कराने का फैसला लेने में समय लगा।’

मार्सिले पर मैच नहीं होने का लगाया आरोप 

ल्योन के अध्यक्ष जीन मिशेल औलास ने कहा कि बोतल फेंकने वाले को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। स्थिति नियंत्रण में भी थी। मैच फिर से शुरू किया जा सकता था। उन्होंने आरोप लगाया कि मार्सिले की वजह से ही रेफरी को मैच कराने के फैसले को पलटना पड़ा। फिर से मैच शुरू हो सकता था, पर मार्सिले के खिलाड़ी दोबारा खेलने के मैदान पर नहीं आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here