फुटबॉल : लिवरपूल और चेल्सी चैंपियन्स लीग में

0
698
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (English Premier League Football Tournament) में लिवरपूल और चेल्सी ने टॉप-4 में स्थान बनाकर चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई किया। जबकि लीस्टर सिटी हार के कारण अंत में पांचवें स्थान पर रहा। चेल्सी को एस्टन विला ने 1-2 से शिकस्त दी, लेकिन लीस्टर की टोटैनहैम के हाथों 2-4 से पराजय के कारण वह चौथा स्थान हासिल करने में सफल रहा।

Asian Boxing Championships आज से, भारत के सात पदक पक्के

लिवरपूल ने हासिल किया तीसरा स्थान 

लिवरपूल ने सैडियो माने के गोल की बदौलत क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से मात देकर  मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाईटेड के बाद तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया।  EPL की दो अन्य प्रमुख टीमें यूरोपा लीग में जगह बनाने में नाकाम रही। आर्सेनल ने अपने आखिरी मैच में ब्राइटन को 2-0 से शिकस्त दी, लेकिन इसके बावजूद उसे लगातार दूसरे साल आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा जबकि टोटैनहैम ने भी मैच जीता लेकिन वह सातवें स्थान पर रहा।

Cricket : CORONA से ठीक होने बाद भी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहा यह गेंदबाज

सिटी ने 12 अंक के अंतर से जीता खिताब

मैनचेस्टर सिटी ने पांचवीं बार प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया और जश्न मनाया। मैनचेस्टर सिटी ने पिछले 10 सीजन में पांचवी बार प्रीमियर लीग का खिताब जीता। उसने अपने अंतिम मैच में एवर्टन को 5-0 से करारी मात दी। सिटी ने 12 अंक के अंतर से खिताब जीता लेकिन दिसंबर में ऐसी संभावना नहीं लग रही थी क्योंकि तब पेप गार्डियोला की टीम शीर्ष स्थान पर काबिज टीम से पांच अंक पीछे थे। अब अगर सिटी चैंपियन्स लीग फाइनल में चेल्सी को हरा देता है तो यह इस सीजन में उसका तीसरा खिताब होगा।

FIFA अध्यक्ष ने दिए संकेत, इंटरनेशनल टूर्नामेंटों के कार्यक्रम में होगा बदलाव !!

सिटी के 86 तो यूनाईटेड के 74 अंक 

सिटी के 86 और यूनाईटेड के 74 अंक रहे। इनके बाद लिवरपूल (69), चेल्सी (67), ​लीस्टर सिटी (66) और वेस्ट हैम (65) का स्थान आता है। दूसरी डिवीजन में खिसकने वाली तीन टीमों का निर्धारण हो गया। फुल्हम को न्यूकास्टल के हाथों 2-0 से पराजय का सामना करना पड़ा जबकि वेस्ट ब्रोमविच को लीड्स ने 3-0 से मात दी। अंतिम स्थान पर रहे शैफील्ड यूनाईटेड को बर्नले ने 1-0 से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here