Football : रूस के हमले में यूक्रेन के 2 फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत

0
217
Football.
Advertisement

नई दिल्ली। प्रोफेशनल फुटबॉल खिलाड़ियों की संस्था फिफप्रो (fifpro) के महासचिव योनास बेयर होफमैन ने खुलासा किया कि यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले में देश के दो फुटबॉल (Football) खिलाड़ी मारे गए। कथित तौर पर 21 साल के विताली सेपिलो और 25 साल के दमित्रो मार्टिनेको ने युद्ध में अपनी जान गंवाई और वे युद्ध में जाने गंवाने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी हैं। फिफप्रो ने बयान में कहा, ‘हमारी संवेदनाएं इस युद्ध में कथित तौर पर मारे गए पहले फुटबॉलरों यूक्रेन के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों विताली सेपिलो और दमित्रो मार्टिनेको के परिवार, मित्रों और टीम के साथियों के साथ हैं।’

Ind vs SL: लंच तक भारत का स्कोर 109/2

400 विदेशी फुटबॉल खिलाड़ी की जानकारी नहीं 

बेयर होफमैन ने कहा कि खिलाड़ियों के समूह यूक्रेन से पड़ोसी देशों पोलैंड और रोमानिया में जाने में सफल रहे, लेकिन उन्हें पूर्वी यूरोप के इस देश में पंजीकृत 400 विदेशी फुटबॉल खिलाड़ी कहां है, इसकी जानकारी नहीं है। इस बीच यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा (uefa) ने बेलारूस की सभी टीम पर इंटरनेशनल फुटबॉल मैच की मेजबानी करने से रोक लगा दी, जबकि यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले से जुड़ने के लिए देश को यूरोपीय प्रतियोगिताओं से बाहर भी किया जा सकता है।

Ranji Trophy 2022 : बाबा इंद्रजीत का धमाल, लगातार तीसरा शतक ठोका

बेलारूस पर बैन का खतरा 

बेलारूस पर इंटरनेशनल इवेंट में बैन का खतरा मंडरा रहा है। फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा (FIfa) और यूएफा (UEFA) सोमवार को रूस (Russia) को इंटरनेशनल इवेंट्स से प्रतिबंधित कर चुके हैं। बेलारूस को 7 अप्रैल को घरेलू सरजमीं पर खेलना था. आइसलैंड को 2023 महिला वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग ग्रुप चरण मुकाबले के लिए बेलारूस के बोरिसोव जाना था।

PAK vs AUS: पहले टेस्ट पर कोरोना का साया और बारिश का खतरा

बेलारूस वर्ल्ड कप से हो चुका है बाहर

यूएफा ने कहा, ‘यूएफा की कार्यकारी समिति जरूरत पड़ने पर नियमित तौर पर असाधारण बैठक बुलाएगी और विधिक तथा तथ्यात्मक स्थिति का मूल्यांकन करेगी।  बेलारूस पहले ही पुरुष वर्ल्ड कप के लिए क्वालफाई करने की दौड़ से बाहर हो चुका है और वह 24 मार्च को यूरोपीय प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here