FIFA World Cup Qualifiers: ब्राजील ने पराग्वे को 2-0 से हराया

0
1090
FIFA World Cup Qualifiers Brazil beat Paraguay 2-0
Advertisement

ऩई दिल्ली। FIFA World Cup Qualifiers: ब्राजील ने पराग्वे को 2-0 से मातदेकर अपनी लगातार छठी जीत के साथ दक्षिण अमेरिका से विश्व कप फुटबॉल के लिए क्वालीफाई करने की और मजबूत कदम बढ़ाए हैं। ब्राजील अब दूसरे नंबर पर काबिज अर्जेंटीना से छह अंक आगे हो गया है, जिसने दो गोल की बढ़त के बावजूद कोलंबिया से 2-2 से ड्रॉ खेला। नेमार और लुकास पाक्वेटा ने ब्राजील की ओर से गोल दागे। यह ब्राजील की विश्व कप क्वालीफायर्स में पराग्वे पर पिछले 35 सालों में पहली जीत है।

European Football Championship: स्पेन ने लिथुवानिया को हराया

अर्जेंटीना की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा

इससे पहले FIFA World Cup Qualifiers के एक अन्य मैच में मिगुएल बोर्जा ने कोलंबिया की ओर से दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के आखिरी सेकेंड में गोल दागकर अर्जेंटीना की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरा। यह दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाईंग के सर्वश्रेष्ठ मैचों में एक था। बरानक्विला के मेट्रोपोलिटन स्टेडियम में इस मैच को देखने के लिए 10 हजार दर्शक मौजूद थे। दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर्स से चार टीमें स्वत: ही कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप में जगह बनाएंगी, जबकि पांचवें स्थान की टीम अंतरमहाद्वीपीय प्लेआफ में भाग लेगी।

French Open 2021: ज्वेरेव से हारे एलेजांद्रो

अभी ब्राजील शीर्ष पर

अभी ब्राजील 10 टीमों की प्रतियोगिता में 18 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके बाद अर्जेंटीना (12), इक्वाडोर (9) उरुग्वे और कोलंबिया (दोनों आठ) का नंबर आता है। उरुग्वे और नौवें स्थान के वेनेजुएला के बीच मैच गोल​रहित बराबरी पर छूटा। पेरू ने एक अन्य मैच में इक्वाडोर को 2-1 से हराया। पेरू की यह इस बार के विश्व कप क्वालीफायर्स में पहली जीत है।

Olympic जाने वाले भारतीय एथलीटों की किट से हटा चीनी प्रायोजक

स्पेन ने लिथुवानिया को हराया

स्पेन की युवा खिलाड़ियों से सजी टीम ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के अभ्यास मैच में लिथुवानिया को 4-0 से करारी शि​कस्त दी। स्पेन ने कप्तान सर्जियो बासक्वेट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैच के लिए अपनी अंडर-21 टीम के खिलाड़ियों से टीम तैयार की। इस मैच के लिए जिन 20 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया था, उनमें से 19 खिलाड़ी कभी सीनियर टीम में नहीं खेले थे। इस मैत्री मैच को सीनियर स्तर पर इंटरनेशनल दर्जा दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here