Euro Cup 2020: क्वार्टर फाइनल में स्पेन से भिड़ेगा स्विट्जरलैंड
सेंट पीटर्सबर्ग। Euro Cup 2020 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन फ्रांस को धूल चटाने वाली स्विट्जरलैंड आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन के सामने उतरेगी। कागजों में मजबूत नजर आ रही स्पेन को टूर्नामेंट की जाएंट किलर साबित हुई स्विट्जरलैंड की टीम से बेहद सतर्क रहने की जरूरत होगी। दोनों टीमें यूरो कप में पहली बार आमने-सामने हो रही हैं लेकिन, स्विट्जरलैंड की टीम उलटफेर के लिए जानी जाती है और यह इस टीम ने फ्रांस के खिलाफ जीत हासिल करके सभी को दिखा भी दिया था। ऐसे में उसे हल्के में लेना स्पेन पर भारी पड़ सकता है।
🇪🇸 Spain step up the preparations ⏰
Who’ll have the biggest impact vs Switzerland? 🔜#EURO2020 pic.twitter.com/NF8ufXvvBV
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) July 1, 2021
nbsp;
Euro Cup 2020: क्वार्टर फाइनल में इटली से भिड़ेगी बेल्यिजम, चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई परेशानी
अगर रिकाॅर्ड बुक की बात करें तो स्विट्जरलैंड स्पेन को इससे पहले एक बार हरा भी चुका है। 2010 विश्व कप में स्विट्जरलैंड ने स्पेनिश टीम को 1-0 से शिकस्त देकर धमाका कर दिया था। Euro Cup 2020 में फ्रांस के खिलाफ स्विट्जरलैंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और निर्धारित समय में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया था। अतिरिक्त समय में अगर स्विट्जरलैंड गोल नहीं कर पाया तो उसने सितारों से सजी फ्रांस को भी अपने डिफेंस को भेदने नहीं दिया। फिर पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस के कायलियन एमबापे के चूकने के बाद स्विट्जरलैंड ने जीत हासिल की थी।
Wimbledon 2021 के तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर, बनाया अनूठा रिकाॅर्ड
पहली बार यूरो कप के क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल खेल रही है और उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। वह सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं, स्पेनिश टीम इस बात को जानती है कि स्विट्जरलैंड को रोकने के लिए उन्हें सभी क्षेत्रों में अच्छा करना होगा और एक गलती भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है। स्पेन को सेंट्रल मिडफील्डर 18 वर्षीय पेड्री से अच्छे प्रदर्शन की आस रहेगी जो टीम के लिए गोल करने के मौके बनाते हैं। वह अपने करियर का पहला कोई बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
Tokyo Olympics: सानिया ने बनाई अंकिता रैना के साथ जोड़ी, बोपन्ना-दिविज क्वालीफाई करने से चूके
Euro Cup 2020: पिछले मैच में स्पेन ने क्रोएशिया को हराया
स्पेनिश कोच लुइस एनरिक पेड्री खेल से खासे प्रभावित हैं। एनरिक का मानना है कि वह एक असाधारण खिलाड़ी हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन ने क्रोएशिया को अतिरिक्त समय में हराया था और पहले हाफ में पेड्री आत्मघाती गोल कर बैठे थे। हालांकि प्रतिबंध के कारण ग्रैंट जहाका इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे और एनरिक को मिडफील्ड में काम करने की जरूरत है। स्विट्जरलैंड का अटैक अच्छा रहा है। स्विट्जरलैंड के लिए सेफेरोविक ने गोल किए हैं जबकि स्पेनिश खिलाड़ी पाब्लो सराबिया और फेरान टोरेस पर स्विट्जरलैंड के किले को तोड़ने की जिम्मेदारी रहेगी।