नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। इस महामारी ने खेलजगत को भी बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है। अब यूरो कप (Euro Cup) पर भी कोरोना संक्रमण का साया मंडराने लगा है, क्योंकि दो टीमों को खिलाड़ी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। स्काटलैंड के मिडफील्डर बिली गिलमोर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को भी क्वारैंटाइन में रहना पड़ रहा है।
Neeraj Chopra ने यूरोपियन टूर पर जीता दूसरा गोल्ड
कोरोना संक्रमितों को किया क्वारैंटाइन
इंग्लैंड और स्काटलैंड ने शुक्रवार को वेंबले स्टेडियम पर गोलरहित ड्रा खेला था। इसके दौरान ही गिलमोर इंग्लैंड के मिडफील्डर मासन माउंट और डिफेंडर बेन चिलवेल के संपर्क में आए थे। तीनों चेल्सी के लिए साथ खेलते हैं। इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के टेस्ट रविवार को नेगेटिव आए हैं। माउंट और चिलवेल क्वारैंटाइन में हैं। दोनों अगला मैच नहीं खेल सकेंगे।
Tokyo Olympics: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने किया क्वालीफाई
कोरोना मामले सामने आने के बाद मचा हड़कंप
नॉकआउट मैचों से पहले कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद आयोजकों में हड़कंप मचा हुआ हैं। 2020 में आयोजित होने वाला ये टूर्नामेंट Euro Cup 2021 में खत्म किया जा रहा है, लेकिन कोरोना के केस सामने आने के बाद हर किसी के जहन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या ये टूर्नामेंट अच्छी तरह से अपने अंजाम तक पहुंच पाएगा या नहीं?
Tokyo Olympics के लिए मनप्रीत होंगे भारतीय हॉकी टीम के कप्तान
वेंबले स्टेडियम पर यूरो कप (Euro Cup) के सेमीफाइनल और फाइनल मैच देखने 65 हजार दर्शकों को आने का अनुमति दी गई है। इसिलए इसमें इतने दर्शन आ भी सकते हैं। चूंकि यूएफा इस संदर्भ में ब्रिटिश सरकार से बातचीत कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ग्रुप चरण में दर्शक संख्या प्रति मैच 22 हजार से अंतिम 16 तक 40000 करने को तैयार हो गई है। आखिरी तीन मैचों में इसमें और इजाफा हो सकता है। वेंबले स्टेडियम में 90 हजार दर्शक बैठ सकते हैं। ब्रिटेन में पिछले सात दिन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 68449 हो गए हैं जिससे तीसरी लहर शुरू होने की आशंका जताई जा रही है।