Euro Cup 2020: ऑस्ट्रिया को हरा इटली क्वार्टर फाइनल में

0
636
Euro Cup 2020: Italy beat Austria in quarter-finals latest Sports News
Advertisement

नई दिल्ली। इटली Euro Cup 2020 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। प्री क्वार्टर फाइनल में इटली ने ऑस्ट्रिया को 2-1 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस के साथ ही इटली की टीम ने एक नया रिकाॅर्ड भी कायम किया है। ऑस्ट्रिया के खिलाफ मिली जीत इटली की लगातार 31वीं जीत है।

फेडेरिको चिएसा और माटेओ पेसिना के अतिरिक्त समय के गोल ने शनिवार (स्थानीय समय) को यहां वेम्बले स्टेडियम में चल रहे यूरो कप 2020 के 16वें मैच में इटली को ऑस्ट्रिया पर जीत दिलाई। ऑस्ट्रिया पर 2-1 की इस जीत के परिणामस्वरूप, इटली ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और टीम अब अपना अगला मैच 2 जुलाई को खेलेगी। ऑस्ट्रिया के खिलाफ मिली जीत के बाद इटली ने 82 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले, रॉबर्टो मैनसिनी की कप्तानी में इटली की टीम ने वेल्स पर 1-0 से मिली जीत के साथ रिकॉर्ड की बराबरी की थी, लेकिन ऑस्ट्रिया के खिलाफ मिली जीत के बाद इटली का राष्ट्रीय रिकॉर्ड टूट गया।

WI vs SA T20 Series का आगाज आज से, वेस्टइंडीज टीम घोषित

नॉकआउट चरण के लिए 16 टीमों ने किया क्वालीफाई

Euro Cup 2020 के नॉकआउट चरण के लिए 16 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। यूरो कप 2020 के लिए नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में ग्रुप ए से 3, ग्रुप बी से 2, ग्रुप सी से 3, ग्रुप डी से 3, ग्रुप ई से 2 और ग्रुप एफ से 3 टीमें शामिल हैं। 26 जून से 30 जून तक 16 टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले जाएंगे। हर दिन दो मैच दर्शकों को देखने को मिलेंगे।

UAE में IPL के बाद होगा T-20 World Cup

क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी विजेता टीम 

गौरतलब है कि, ग्रुप ए से इटली, वेल्स और स्विट्जरलैंड, ग्रुप बी से बेल्जियम और डेनमार्क, ग्रुप सी से नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया और यूक्रेन, ग्रुप डी से इंग्लैंड, क्रोएशिया और चेक रिपब्लिक, ग्रुप ई से स्वीडन और स्पेन और ग्रुप एफ से फ्रांस, जर्मनी और पुर्तगाल की टीम ने नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करने में सफलता हासिल की है। नॉकआउट मैच हारने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी, जबकि मुकाबला जीतने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। क्वार्टर फाइनल मैच 2 से 4 जुलाई के बीच खेले जाएंगे।

Tokyo Olympic से पहले रूस में चोटिल हुए बजरंग पूनिया

Euro 2020 ये है पूरा नॉकआउट चरण का शेड्यूल 

26 जून 2021- वेल्स बनाम डेनमार्क – 9:30 PM

इटली बनाम ऑस्ट्रिया – 12:30 AM

27 जून 2021 – नीदरलैंड्स बनाम चेक रिपब्लिक – 9:30 PM

बेल्जियम बनाम पुर्तगाल – 12:30 AM

28 जून 2021 – क्रोएशिया बनाम स्पेन – 9:30 PM

फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड – 12:30 AM

29 जून 2021 – इंग्लैंड बनाम जर्मनी – 9:30 PM

स्वीडन बनाम यूक्रेन – 12:30 AM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here