कोलकाता। Durand Cup 2023: एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का 132वां संस्करण 3 अगस्त से शुरू होगा। एक महीने तक चलने वाला ये पूरा टूर्नामेंट कोलकाता, गुवाहाटी और कोकराझार में खेला जाएगा। डूरंड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब इसमें 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को चार-चार के 6 ग्रुप में बांटा गया है। इस संस्करण में 19 भारतीय क्लब और भारत, नेपाल और बांग्लादेश की पांच सशस्त्र बलों की टीमें भाग लेंगी। ये 27 सालों के इतिहास में पहली बार है जब विदेशी टीमें टूर्नामेंट में शामिल होंगी।
SL vs PAK: दूसरा टेस्ट मैच आज से, पाकिस्तान क्लीन स्वीप करने; सीरीज बचाने उतरेगा श्रीलंका
मौजूदा चैंपियन है बेंगलुरु एफसी
बेंगलुरु एफसी डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने डूरंड कप फाइनल में पिछले साल मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर जीत हासिल की थी। Durand Cup 2023 में इस बार छह ग्रुप विजेता और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी। फुटबॉल प्रेमियों को बड़ी ही बेसब्री से इस प्रतियोगिता का इंतजार है।
24 टीमों के बीच खेले जाएंगे कुल 43 मैच
डूरंड कप का 132वें संस्करण में 24 टीमों के बीच कुल 43 हाई-वोल्टेज मैच खेले जाएंगें। पिछले साल 20 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई थी। Durand Cup 2023 का फाइनल 3 सितंबर 2023 को होगा। भारत में सोनी टीवी ने दो साल के लिए डूरंड कप के प्रसारण के लिए विशेष मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं। भारत में भी इस प्रतियोगिता का दर्शे आसानी से लुत्फ उठा सकेंगे।
IND vs WI: आखिरी दिन भारत जीत से 8 विकेट दूर, वेस्टइंडीज को चाहिए 289 रन
Durand Cup 2023 की टीमें ग्रुप के अनुसार
ग्रुप ए: बांग्लादेश आर्मी फुटबॉल टीम, ईस्ट बंगाल एफसी, मोहन बागान सुपर जाइंट, पंजाब एफसी।
ग्रुप बी: भारतीय नौसेना फुटबॉल टीम, जमशेदपुर एफसी, मोहम्मडन एससी, मुंबई सिटी एफसी।
ग्रुप सी: बेंगलुरु एफसी, गोकुलम केरल एफसी, भारतीय वायु सेना फुटबॉल टीम, केरल ब्लास्टर्स एफसी।
ग्रुप डी: डाउनटाउन हीरोज एफसी, एफसी गोवा, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, शिलांग लाजोंग एफसी।
ग्रुप ई: चेन्नईयिन एफसी, दिल्ली एफसी, हैदराबाद एफसी, त्रिभुवन आर्मी एफसी।
ग्रुप एफ: भारतीय सेना फुटबॉल टीम, बोडोलैंड एफसी, ओडिशा एफसी, राजस्थान यूनाइटेड एफसी।