Durand Cup 2022: राजस्थान का धमाका, ईस्ट बंगाल को ड्रॉ पर रोका, मोहन बागान को ठोका

0
449
Durand Cup 2022 Rajasthan United FC draw East Bengal, defeated ATK Mohun Bagan

जयपुर। Durand Cup 2022 : एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप में पहली बार उतरी राजस्थान यूनाइटेड एफसी की टीम अंडर डॉग साबित हो रही है। Durand Cup 2022 के अपने पहले ही मैच में एटीके मोहन बागान के हराकर धमाका करने वाली राजस्थान की टीम ने दूसरे मैच में ईस्ट बंगाल (Imami East Bengal FC) जैसी मजबूत टीम को गोल रहित ड्रॉ पर रोक दिया।

राजस्थान की टीम इस मैच में भी जीतते-जीतते रह गई। मैच के 63वें मिनट में राजस्थान को पेनल्टी मिली थी लेकिन ब्राजीली खिलाड़ी सर्गियो बारबोसा जूनियर इसे मिस कर गए। अन्यथा इस टूर्नामेंट का यह दूसरा उलटफेर होता। राजस्थान को अब अगला मैच 29 अगस्त को मुंबई सिटी एफसी से खेलना है।

Durand Cup 2022: आज से शुरू होगा एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए Durand Cup 2022 के इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने शुरूआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। यही कारण रहा कि ईस्ट बंगाल जैसी मजबूत टीम को भी रक्षात्मक खेल पर आना पड़ा। राजस्थान यूनाइटेड के फारवर्ड और उनकी डिफेंस लाइन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ईस्ट बंगाल को जरा भी हावी नहीं होने दिया। इस ड्रॉ के बाद अब राजस्थान यूनाइटेड और मुंबई सिटी एफसी दोनों के 4-4 अंक हैं। लेकिन मुंबई बेहतर गोल औसत के कारण अंकतालिका में पहले पायदान पर है तो राजस्थान दूसरे स्थान पर काबिज है।

Swimming: जयपुर के तैराकों का दबदबा, 21 नए रिकॉर्ड बनाए, युग और फिरदौस व्यक्तिगत चैंपियन

राजस्थान यूनाइटेड ने पहले मैच में मोहन बागान को ठोका

इससे पहले, Durand Cup 2022 में राजस्थान राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की टीम ने अपने पहले ही मैच में एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) को शिकस्त देकर धमाका कर दिया था। राजस्थान यूनाइटेड ने 95 वें मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में निकुम ने शानदार गोल की मदद से मोहन बागान को 3-2 से मात दी। निर्धारित समय तक दोनां टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं लेकिन एक्स्ट्रा के 5 मिनट में निकुम के गोल ने पूरे मैच का रुख बदल दिया। ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीम के सभी खिलाड़ियों और मैनेजमेंट को बधाई देकर उनका हौंसला बढ़ाया।

FIFA 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप की 24.5 लाख टिकटें बिकीं, 20 नवम्बर से शुरुआत

Durand Cup 2022 की टीमें और ग्रुप

ग्रुप एः एफसी गोवा, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, जमशेदपुर एफसी, बेंगलुरु एफसी, इंडियन एयर फोर्स

ग्रुप बीः ईस्ट बंगाल, एटीके मोहन बागान, राजस्थान यूनाइटेड एफसी, मुंबई सिटी एफसी, इंडियन नेवी

ग्रुप सीः नेरोका एफसी, ट्राउ एफसी, चेन्नईयिन एफसी, आर्मी रेड, हैदराबाद एफसी,

ग्रुप डीः ओडिशा एफसी, केरला ब्लास्टर्स एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, सुदेवा दिल्ली एफसी आर्मी ग्रीन

Chennai Super Kings से अलग हो सकते हैं रवींद्र जडेजा, IPL 2022 के बाद से संपर्क नहीं

यहां खेले जाएंगे मैच- 3 शहर, 5 स्टेडियम

– ग्रुप ए और बी के मैच कोलकाता के तीन स्टेडियम, साल्ट लेक, नैहाती स्टेडियम और किशोर भारती स्टेडियम में होंगे

– ग्रुप सी के मैच मणिपुर के इम्फाल में खुमान लम्पक स्टेडियम में होंगे।

– ग्रुप डी के मैचों की मेजबानी असम के गुवाहाटी में स्थित इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम करेगा।

– फाइनल मुकाबला 18 सितंबर को साल्ट लेक स्टेडियम में होगा।

Virat Kohli को Asia Cup 2022 से पहले याद आए ‘माही’, आधी रात को लिखा ये सोशल मीडिया पोस्ट

Durand Cup 2022 का शेड्यूल

16 अगस्त, मंगलवार
मोहम्मडन एससी बनाम एफसी गोवा – शाम 7ः00 बजे से

17 अगस्त, बुधवार
जमशेदपुर एफसी बनाम बेंगलुरु एफसी – दोपहर 2ः30 बजे से
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी बनाम ओडिशा एफसी – शाम 5ः30 बजे से

18 अगस्त, गुरुवार
मुंबई सिटी एफसी बनाम इंडियन नेवी- दोपहर 3ः00 बजे से
नेरोका एफसी बनाम ट्राउ एफसी – शाम 6ः00 बजे से

19 अगस्त, शुक्रवार
एफसी गोवा बनाम इंडियन एयर फोर्स – दोपर 3ः00 बजे से
सुदेवा दिल्ली एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स एफसी – शाम 6ः00 बजे से

20 अगस्त, शनिवार
चेन्नईयन एफसी बनाम आर्मी रेड दृ दोपहर 3ः00 बजे से
एटीके मोहन बागान बनाम राजस्थान यूनाइटेड एफसी – शाम 6ः00 बजे से

21 अगस्त, रविवार
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी बनाम आर्मी ग्रीन – दोपहर 3ः00 बजे से
मोहम्मडन एससी बनाम जमशेदपुर एफसी – शाम 6ः00 बजे से

22 अगस्त, सोमवार
ट्राउ एफसी बनाम हैदराबाद एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
ईस्ट बंगाल बनाम इंडियन नेवी – शाम 6ः00 बजे से

23 अगस्त, मंगलवार
ओडिशा एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
बेंगलुरु एफसी बनाम इंडियन एयर फोर्स – शाम 6ः00 बजे से

24 अगस्त, बुधवार
आर्मी रेड बनाम नेरोका एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
एटीके मोहन बागान बनाम मुंबई सिटी एफसी – शाम 6ः00 बजे से

25 अगस्त, गुरुवार
आर्मी ग्रीन बनाम सुदेवा दिल्ली एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
ईस्ट बंगाल बनाम राजस्थान यूनाइटेड एफसी – शाम 6ः00 बजे से

26 अगस्त, शुक्रवार
हैदराबाद एफसी बनाम चेन्नईयन एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
जमशेदपुर एफसी बनाम एफसी गोवा – शाम 6ः00 बजे से

27 अगस्त, शनिवार
मोहम्मडन एससी बनाम इंडियन एयर फोर्स – दोपहर 3ः00 बजे से
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स एफसी – शाम 6ः00 बजे से

28 अगस्त, रविवार
ट्राउ एफसी बनाम आर्मी रेड – दोपहर 3ः00 बजे से
ईस्ट बंगाल बनाम एटीके मोहन बागान – शाम 6ः00 बजे से

29 अगस्त, सोमवार
मुंबई सिटी एफसी बनाम राजस्थान यूनाइटेड एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
ओडिशा एफसी बनाम सुदेवा दिल्ली एफसी – शाम 6ः00 बजे से

30 अगस्त, मंगलवार
नेरोका एफसी बनाम हैदराबाद एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
बेंगलुरु एफसी बनाम एफसी गोवा – शाम 6ः00 बजे से

31 अगस्त, बुधवार
केरला ब्लास्टर्स एफसी बनाम आर्मी ग्रीन – दोपहर 3ः00 बजे से
एटीके मोहन बागान बनाम इंडियन नेवी – शाम 6ः00 बजे से

1 सितंबर, गुरुवार
ट्राउ एफसी बनाम चेन्नईयन एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
जमशेदपुर एफसी बनाम इंडियन एयर फोर्स – शाम 6ः00 बजे से

2 सितंबर, शुक्रवार
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी बनाम सुदेवा दिल्ली – दोपहर 3ः00 बजे से
मोहम्मडन एससी बनाम बेंगलुरु एफसी – शाम 6ः00 बजे से

3 सितंबर, शनिवार
आर्मी रेड बनाम हैदराबाद एफसी – दोपहर 3ः00 बजे से
ईस्ट बंगाल बनाम मुंबई सिटी एफसी – शाम 6ः00 बजे से

4 सितंबर, रविवार
आर्मी ग्रीन बनाम ओडिशा एफसी – शाम 6ः00 बजे से

5 सितंबर, सोमवार
राजस्थान यूनाइटेड एफसी बनाम इंडियन नेवी – दोपहर 3ः00 बजे से
नेरोका एफसी बनाम चेन्नईयिन एफसी – शाम 6ः00 बजे से

9 सितंबर, शुक्रवार
क्वार्टर-फाइनल 1ः ग्रुप ए की पहली टीम बनाम ग्रुप डी की दूसरी टीम

10 सितंबर, शनिवार
क्वार्टर-फाइनल 2ः ग्रुप डी की पहली टीम बनाम ग्रुप डी की दूसरी टीम

11 सितंबर, रविवार
क्वार्टर-फाइनल 3ः ग्रुप सी की पहली टीम बनाम ग्रुप बी की दूसरी टीम

12 सितंबर, सोमवार
क्वार्टर-फाइनल 4ः ग्रुप बी की पहली टीम बनाम ग्रुप सी की दूसरी टीम

14 सितंबर, बुधवार
Durand Cup 2022 सेमी-फाइनल 1

15 सितंबर, गुरुवार
Durand Cup 2022 सेमी-फाइनल 2

18 सितंबर, रविवार
Durand Cup 2022 फाइनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here