Christiano Ronaldo इस क्लब से जुड़े, साल के मिलेंगे 1770 करोड़

0
359
Cristiano Ronaldo join AL-Nassar, will get 1770 crores for the year
Advertisement

दुबई। Christiano Ronaldo के नए क्लब का इंतजार खत्म हो गया है। पुर्तगाल के इस स्टार ने सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ करार कर लिया है। क्लब ने एक ट्वीट जारी कर इस बात की जानकारी दी। इससे पहले रोनाल्डो इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए खेलते थे लेकिन एक विवादित इंटरव्यू के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। इसके बाद सभी को रोनाल्डो के नए क्लब का इंतजार था। रोनाल्डो ने अल नस्र के साथ 2025 तक का करार किया है।

Ronaldo के खिलाफ हुई साजिश, सोशल मीडिया पर बतानी पड़ी सच्चाई

75 मिलियन डॉलर सालाना का हुआ करार

रिपोर्ट्स की मानें तो ये करार 75 मिलियन साल का है। रुपयों में यह 1770 करोड़ रुपए सालाना के करीब है। ऐसे में रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। Christiano Ronaldo ने अपने करियर में पहली बार एशियाई क्लब से करार किया है। क्लब के साथ करार करने पर रोनाल्डो ने खुशी जाहिर की है।

अल नस्र एफसी ने बयान जारी कर की करार की पुष्टि

अल नस्र एफसी द्वारा Christiano Ronaldo के हवाले से जारी बयान में कहा गया है, ‘मैं एक अलग देश में नई फुटबॉल लीग का अनुभव लेने के लिए तैयार हूं। सऊदी अरब में अल नस्र पुरुष और महिला फुटबॉल के लिए जो कर रहा है वो काफी प्रेरणादायी है। हम हाल ही में सऊदी अरब के विश्व कप प्रदर्शन से देख सकते हैं कि इस देश का फुटबॉल को लेकर बड़ा लक्ष्य है और इसमें काफी प्रतिभा भी है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपियन फुटबॉल में जो जीतना चाहा वो सब जीता। मुझे अब लगता है कि मेरे लिए ये सही समय है कि एशिया में अपना अनुभव शेयर करूं।’

Rishabh Pant इलाज के लिए दिल्ली या मुंबई जाएंगे, BCCI उठाएगा जिम्मेदारी

अब तक इन क्लब के लिए खेल चुके हैं रोनाल्डो

Christiano Ronaldo ने अपने करियर की शुरुआत मैनचेस्टर युनाइटेड से ही की थी। इसके बाद वह स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड गए थे। यहां उन्होंने लंबा वक्त बिताया। उन्होंने 2009 से 2018 तक इस क्लब को अपनी सेवाएं दी। यहां से फिर वह इटली के क्लब जुवेंतस पहुंचे थे। यहां वह 2021 तक रहे और फिर इसके बाद वापस मैनचेस्टर आ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here