Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, 700 क्लब गोल दागने वाले पहले फुटबॉलर

0
295
Cristiano Ronaldo creates history, becomes the first footballer to score 700 club goals

लंदन। Cristiano Ronaldo: मैनचेस्टर यूनाईटेड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में एवरटन के खिलाफ गोल करने के साथ ही नया इतिहास रच दिया है। 37 साल के रोनाल्डो ने खेले गए मैच में अपना 700वां क्लब गोल किया। पुर्तगाल का यह खिलाड़ी क्लब फुटबॉल में 700 गोल करने वाला दुनिया का पहला और एकमात्र फुटबॉलर बन गया है।

Cristiano Ronaldo ने यह उपलब्धि अपने 944 मैच में हासिल की है। उन्होंने अपने करियर में रियल मेड्रिड के लिए सर्वाधिक 450 गोल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए 144, जुवेंट्स के लिए 101 और स्पोर्टिग के लिए 5 गोल दागे हैं। रोनाल्डो के 129 गोल पेनल्टी शॉट से आए हैं। वह कुल 50 बार हैट्रिक लगा चुके हैं।

ला लीगा के 292 मैचों में दागे 311 गोल

मैनचेस्टर यूनाईटेड से खेल रहे इस फुटबॉलर ने सबसे ज्यादा गोल ला लीगा में किए हैं। यहां उन्होंने 292 मैचों में 311 गोल दागे हैं। इसके अलावा वह चैंपियंस लीग के इतिहास में भी सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर भी हैं। Cristiano Ronaldo ने यहां 183 मैचों में 140 गोल किए हैं, जो उनके प्रतिद्वंदी मेसी से 13 अधिक हैं। रोनाल्डो के लिए साल 2014-15 सबसे बेहतरीन रहा था, जब उन्होंने 54 मैचों में कुल 61 गोल किए थे। जबकि 2013 में उन्होंने 50 मैचों में 59 बार गोल दागे थे।

T20 World Cup: अभ्यास मैच में चमके भारतीय पेसर, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया

सर्वाधिक क्लब गोल के मामले मेसी दूसरे स्थान पर

Cristiano Ronaldo के बाद सर्वाधिक क्लब गोल के मामले में लियोनेल मेसी दूसरे स्थान पर हैं। अर्जेंटिना के दिग्गज मेसी फिलहाल रोनाल्डो से 9 गोल पीछे हैं और वह कुल 691 बार गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा चुके हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो यहां भी रोनाल्डो सबसे आगे हैं। वह अब तक पुर्तगाल के लिए 189 मैचों में 117 गोल कर चुके हैं।

Novak Djokovic ने जीता Astana Open का खिताब, सितसिपास हारे

Cristiano Ronaldo के गोल से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने एवरटन को हराया

मैच की बात करें तो एवरटन ने पांचवें मिनट में ही एलेक्स ल्वोबी के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद एंटनी ने 15वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी पर खड़ा किया। पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं और दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन 44वें मिनट में Cristiano Ronaldo ने गोल कर टीम को विजयी बढ़त दिला दी और जीत दिलाने में सफल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here