Corona के कारण कोपा फुटबॉल का सेमीफाइनल स्थगित

0
657
Advertisement

नई दिल्ली। Corona का कहर अभी भी खेल गतिविधियों पर कहर बरपा रहा है। कोरोना के कारण दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल संस्था कॉनमेबोल ने चिली के कोकिम्बो और अर्जेंटीना के डिफेन्सा जस्टिसिया क्लबों के बीच होने वाला कोपा सुडअमेरिकाना सेमीफाइनल का पहला दौर स्थगित कर दिया है।

भारतीय एथलेटिक्स सेशन की शुरूआत फरवरी से

काॅनमेबोल अधिकारियों का कहना है कि यह मैच गुरुवार को खेला जाना था, लेकिन मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले इसे स्थगित कर दिया गया। दरअसल, मैच से ठीक पहले अर्जेंटीनी टीम के तीन खिलाड़ियों को Corona संक्रमित पाया गया था। इसके बाद ही आनन-फानन में सेमीफाइनल मैच को स्थगित करने का फरमान सुना दिया गया। हालांकि मैच का निया शिड्यूल घोषित कर दिया गया है। कॉनमेबोल ने कहा कि यह मैच अगले मंगलवार को पराग्वे के आसुनसियोन में खेला जाएगा।

IND vs AUS 3rd Test Live: शुभमन फिफ्टी लगाकर आउट, रोहित भी पवेलियन लौटे

वहीं, चिली के अधिकारियों का कहना है कि अर्जेंटीना टीम के 56 सदस्यीय दल का तीनों Corona संक्रमित खिलाड़ियों के साथ करीबी संपर्क रहा है। ऐसे में नियमानुसार उन्हें अभी अपने होटल में सेल्फ आइसोलेशन में रहना चाहिए।

भारतीय राइडर संतोष की बाइक दुर्घटनाग्रस्त

भारत के नामचीन मोटरसाइकिल रेसर सीएस संतोष एक रैली के दौरान हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। संतोष को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वो अभी कोमा में है। दरअसल, संतोष सऊदी अरब में चल रही डकार रैली में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान वो दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना के बाद उन्हें तुरंत एयर एंबुलेंस में रियाद के अस्पताल में ले जाया गया।

हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने इस घटना पर खेद जताया। कंपनी ने अपने ट्वीट में कहा, दुर्भाग्यपूर्ण घटना में संतोष को डकार रैली 2021 के चैथे चरण में आज दुर्घटना का सामना करना पड़ा। उन्हें रियाद के अस्पताल में ले जाया गया है। शुरुआती आकलन में उनकी स्थिति स्थिर लग रही है। हमारे साथ मिलकर उनके जल्द उबरने की कामना कीजिए। संतोष के सिर में चोट लगने की आशंका है। खबरों के अनुसार जब डॉक्टरों की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची तो वह होश में थे जिसके बाद उन्हें रियाद ले जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here