Copa America Tournament : ब्राजील टीम का ऐलान, नेमार संभालेंगे कप्तानी

0
685
Copa America Tournament: Brazil team announced, Neymar will take over the captaincy
Advertisement

नई दिल्ली। कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट (Copa America Football Tournament) में स्टार स्ट्राइकर नेमार ब्राजील टीम की कप्तानी संभालेंगे और आक्रमण की अगुवाई करेंगे। टीम में ​अनुभवी डिफेंडर थिएगो सिल्वा को हाल में चोटिल होने के बावजूद शामिल किया गया है।

Tokyo Olympic : अर्जुन और अरविंद को SAI नहीं, सेना करा रही तैयारियां

24 सदस्यीय टीम का ऐलान

कोच टि​टे ने बुधवार को 24 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। Copa America Football Tournament का आगाज रविवार से होगा जिसकी मेजबानी ब्राजील करेगा। अर्जेंटीना और कोलंबिया के सह मेजबानी से हटने के बाद ब्राजील को इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

French Open 2021: जोकोविच सेमीफाइनल में, नडाल से होगा सुपर मुकाबला

थिएगो सिल्वा की टीम में वापसी

ब्राजील की टीम में अधिकांश वे ही खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिन्हें हाल में दक्षिण अमेरिकी वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग के लिए चुना गया था। चेल्सी के डिफेंडर थिएगो सिल्वा की टीम में वापसी हुई है। वह चोटिल होने के कारण इन मैचों में नहीं खेल पाए थे। नेमार ने इससे पहले कहा था कि वह टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic)में भाग लेना चाहते हैं लेकिन Copa America Football Tournament के लिए टीम में चुने जाने के बाद उनकी दोनों टूर्नामेंट में भाग लेने की संभावना नहीं है।

French Open 2021: नडाल सेमीफाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्विएटेक बाहर

ये होगी ब्राजील की टीम 

गोलकीपरः: एलिसन (लिवरपूल), एडर्सन (मैनचेस्टर सिटी), वेवर्टन (पाल्मेरास)।

डिफेंडर: इमर्सन (बार्सिलोना), डैनिलो, एलेक्स सैंड्रो (जुवेंटस), रेनान लोदी, फेलिप (एटलेटिको मैड्रिड), एडर मिलिटाओ (रीयाल मैड्रिड), मार्क्विनहोस (पेरिस सेंट-जर्मेन), थिएगो सिल्वा (चेल्सी)।

Cricket : भारत के खिलाफ इंग्लैंड की महिला टेस्ट टीम का ऐलान

मिडफील्डरः कैसीमिरो (रीयाल मैड्रिड), डगलस लुइज़ (एस्टन विला), एवर्टन रिबेरो (फ्लैमेंगो), फैबिन्हो (लिवरपूल), फ्रेड (मैनचेस्टर यूनाइटेड), लुकास पाक्वेटा (ल्यों)।

फॉरवर्ड: एवर्टन (बेनफिका), रॉबर्टो फ़िरमिनो (लिवरपूल), गेब्रियल बारबोसा (फ्लेमेंगो), गेब्रियल जीसस (मैनचेस्टर सिटी), नेमार (पेरिस सेंट-जर्मेन), रिचर्डसन (एवर्टन), विनीसियस जूनियर (रीयाल मैड्रिड)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here