Copa America : लियोनल मेसी ने फ्री किक पर किया 57वां गोल

0
627
Advertisement

नई दिल्ली। कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट (Copa America Football Tournament) में लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना की शुरुआत खास नहीं रही। मेसी के गोल से बढ़त बनाने के बावजूद चिली ने अर्जेंटीना को एक-एक से बराबरी पर रोक दिया। मेसी ने 33वें मिनट में फ्री किक पर चिली के डिफेंस को छकाते हुए शानदार गोल किया। यह उनका फ्री किक पर 57वां जबकि कुल 73वां इंटरनेशनल गोल है। वह सक्रिय खिलाड़ियों में फ्री किक पर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

WTC Final: अक्षर पटेल का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय !!

लियोनल मेसी ने रोनाल्डो को पछाड़ा

लियोनल मेसी ने फुटबॉल के सक्रिय खिलाड़ियों में पुर्तगाल के कप्तान और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (56) को पीछे छोड़ा। हालांकि मेसी फ्री किक पर सर्वाधिक गोल करने वाले दिग्गज माराडोना (62) के रिकॉर्ड की बराबरी से अभी पांच गोल पीछे हैं। अर्जेंटीना ने चोटिल स्ट्राइकर एलेक्सिस सांचेज के बिना भी चिली पर दबाव बनाए रखा। दूसरे हाफ में हालांकि चिली की टीम ने शानदार वापसी की और वीडियो रिव्यू पर एक पेनाल्टी हासिल की।

Commonwealth Games 2022 में महिला टी20 टूर्नामेंट की तारीखों का हुआ ऐलान

लियोनल मेसी को दूसरे छोर से नहीं मिला सहयोग 

आर्तुरो विडाल का शॉट गोलकीपर ने रोक लिया लेकिन एडुआर्डो वर्गास के रिवर्स शॉट पर चिली ने 57वें मिनट में बराबरी का गोल कर दिया। मेसी आखिर तक गोल करने के मौके बनाते रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला।

Cricket : जल्द हो सकती है फास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर की वापसी

माराडोना को दी श्रद्धांजलि 

मैच से पहले दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी गई। निल्टन सांतोस स्टेडियम पर कोई दर्शक मौजूद नहीं था। दक्षिण अमेरिका फुटबॉल की शीर्ष इकाई कोनमेबोल ने इस श्रद्धांजलि का आयोजन किया था। माराडोना का 60 वर्ष की उम्र में नवंबर में निधन हो गया था। तीन मिनट का वीडियो ‘लिव इज लाइफ’ गीत के साथ कोनमेबाल के सोशल मीडिया चैनलों पर साझा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here