Copa America: क्या अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचा पाएंगे Messi

0
625
Copa America 2nd semi final Argentina vs Colombia lionel messi latest football updates
Advertisement

Copa America कप के दूसरे सेमीफाइनल में कोलंबिया से भिड़ेगी अर्जेंटीना

जबर्दस्त फार्म में चल रहे Messi पर जीतने का भी दबाव

नई दिल्ली। अपने शानदार करियर के बावजूद अर्जेंटीना की नेशनल टीम को कोई भी बड़ा इंटरनेशनल खिताब जिताने में नाकाम रहे सुपर स्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) के सामने बड़ी चुनौती है। कल सुबह अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच कोपा अमेरिका का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। और इस मैच में सबसे ज्यादा दबाव अगर किसी खिलाड़ी पर होगा तो वो मेसी ही होंगे। इस टूर्नामेंट में जबर्दस्त फार्म में चल रहे मेसी पर ना सिर्फ इस सेमीफाइनल बल्कि फाइनल जीतने का भी दबाव रहेगा। ऐसे में देखना रोचक होगा कि मेसी इस दबाव को दरकिनार कर अपने स्वाभाविक खेल से कैसे अर्जेंटीना को कोलंबिया से आगे रख पाते हैं।

Copa America कप के फाइनल में पहुंचा ब्राजील, पेरू को 1-0 से हराया

कल Copa America कप का सेमीफाइनल मुकाबला मेसी (Messi) के लिए अपनी नेशनल टीम की तरफ से 150वां मैच होगा। ऐसे में मेसी इस मैच को खास बनाना चाहेंगे। मेसी ने टूर्नामेंट में अभी तक जबर्दस्त फार्म दिखाई है। उन्होंने पहले ही मैच में चिली के खिलाफ गोल किया। इसके बाद उरूग्वे के खिलाफ गोल असिस्ट किया। बोलिविया के खिलाफ दो गोल दागे जबकि एक गोल असिस्ट किया। वहीं इक्वाडोर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने 2 गोल असिस्ट किए। इतना ही नहीं, फ्री किक पर एक शानदार गोल भी दागा, जिसे इस टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन गोल माना जा रहा है। ऐसे में कोलंबिया के सामने मेसी की इस फार्म से निपटने की बड़ी भारी चुनौती होगी।

IPL: जा सकती है रिषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी !!

अर्जेंटीना को बड़ा टूर्नामेंट जिताने की चाह

मेसी (Messi) को फुटबाल के सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। उनकी तुलना डिएगो माराडोना से होती है, मेसी भी उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं। लेकिन इतने सफल करियर के बावजूद मेसी को एक बात की कसक है कि उनकी मौजूदगी में अर्जेंटीना फुटबाल का कोई भी बड़ा खिताब नहीं जीत सकी है। 2016 में अर्जेंटीना मेसी की अगुवाई में फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची लेकिन जर्मनी के हाथों 1-0 की हार झेलनी पड़ी। इसी तरह कोपा अमेरिका हो या ओलंपिक, ये खिताब अभी तक मेसी से दूर ही हैं। ऐसे में मेसी इस बार इस सूखे को समाप्त करना चाहेंगे।

Tokyo Olympics में ऑस्ट्रेलिया के 472 खिलाड़ी लेंगे भाग

Messi ने 4 गोल ठोके, 5 असिस्ट किए

मेसी इस टूर्नामेंट में अब तक 4 गोल कर चुके हैं और 5 गोल उन्होंने असिस्ट किए हैं। इससे पता चलता है कि अर्जेंटीना की पूरी फारवर्ड लाइन मेसी के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। ऐसे में कोलंबिया को अगर मुकाबला जीतना है तो मेसी (Messi) को रोकना होगा। अन्यथा टूर्नामेंट से विदाई संभव है। हालांकि कोलंबिया टीम का इतिहास बताता है कि यह टीम उलटफेर करने में खासी माहिर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here