Champions League : चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के बीच होगा फाइनल

0
755
Advertisement

नई दिल्ली। चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (Champions League Football Tournament) का फाइनल पोर्तो में चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के बीच खेला जाएगा। पुर्तगाल सरकार ने स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश की इजाजत दे दी है। सूत्रों के अनुसार यह मैच 29 मई को 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले ड्रागाओ स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें इंग्लैंड के क्लबों के हजारों समर्थक जुटेंगे।

Tokyo Olympics से पहले टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं एथलीट नीरज

10 प्रतिशत दर्शकों को मिलेगा प्रवेश 

गौरतलब है कि पहले पुर्तगाल में स्टेडियमों में दर्शकों के प्रवेश पर रोक थी लेकिन अब कोरोना प्रोटोकॉल में रियायत के बाद 10 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। युएफा को 10 हजार से अधिक दर्शकों के इस मैच के लिये जुटने की उम्मीद है। पहले यह मैच लंदन के वेम्बले स्टेडियम में होना था लेकिन प्रसारकों और अतिथियों को ब्रिटिश अधिकारियों की ओर से क्वारैंटाइन में छूट नहीं मिल सकी। चेल्सी ने सेमीफाइनल में 13 बार की विजेता स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड को शिकस्त दी थी।

Cricket: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का CORONA से निधन

वर्ष 2008 में फाइनल वाली ही दोनों में होगी टक्कर 

इस बार फाइनल में एक बार फिर से 2008 में फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें होंगी। चेल्सी को इससे पहले 2008 में मॉस्को में मैनचेस्टर यूनाइटेड से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं पहले सेमीफाइनल में रियाद महरेज के दो गोलों की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने सेमीफाइनल के दूसरे लेग में पेरिस सेंट जर्मेन को मात देकर पहली बार चैंपियंस लीग के फाइनल में प्रवेश किया था।

IPL 2021: इस सप्ताह के अंत तक इंग्लैंड जा सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

बार्सिलोना ने लेवांते के खिलाफ ड्रॉ खेला

बार्सिलोना ने दो गोल की बढ़त के बावजूद लेवांते के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच 3-3 से ड्रॉ खेलकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में शीर्ष पर पहुंचने का एक और मौका गंवा दिया। बार्सिलोना एक समय 2-0 और फिर 3-2 से आगे था, लेकिन वह अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाया, जबकि उसका हर खिलाड़ी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ था कि जीत से उनकी टीम शीर्ष पर पहुंच जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here