रियल मैड्रिड की टीम पर Corona की मार

0
1803
Casemiro Eden Hazard corona positive real madrid live update latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/football-espana

फारवर्ड हेजार्ड और कासेमिरो Corona से संक्रमित, जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

नई दिल्ली। Corona का खतरा अभी बरकरार है और खेल शुरू होने के बाद से खिलाड़ी लगातार इससे संक्रमित भी हो रहे हैं। रियल मैड्रिड के फारवर्ड एडेन हेजार्ड और मिडफील्डर कासेमिरो Corona पॉजिटिव पाए गए हैं। स्पेन के इस शीर्ष क्लब ने कहा कि उसकी शीर्ष टीम के अन्य सभी खिलाड़ी, कोच और कर्मचारी शुक्रवार को हुए परीक्षण में नेगेटिव पाए गए हैं।

IPL13: पहला फाइनल खेलेगी Delhi या हैदराबाद की होगी एंट्री !!

Corona वायरस से जुड़े नियमों के अनुसार 29 साल के हेजार्ड और 28 साल के कासेमिरो को पृथकवास से गुजरना होगा। वहीं रियल मैड्रिड की टीम को रविवार को वेलेंसिया से भिड़ना होगा। हेजार्ड को आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बेल्जियम की टीम में शामिल किया गया है। लेकिन अब फिलहाल उन्हें संक्रमण से उबरना होगा।

32 साल में पहली बार शीर्ष पर पहुंची साउथम्पटन

साउथम्पटन की टीम के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का यह साल शानदार गुजरा है। शुक्रवार को टीम ने न्यूकासल को 2-0 से हरा दिया, जिसके बाद वो 1988 के बाद पहली बार इंग्लैंड की शीर्ष फुटबॉल लीग की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची।

9 जनवरी से शुरू होगी I-League 14

साउथम्पटन के चोटिल शीर्ष स्कोरर डेनी इंग्स की गैरमौजूदगी में स्ट्राइकर चे एडम्स और मिडफील्डर स्टुअर्ट आर्मस्ट्रांग ने गोल दागे। इससे पहले सत्र की शुरुआत लगातार दो हार से करने के बाद साउथम्पटन ने अपने पिछले छह में से पांच मैच जीते हैं जबकि चेल्सी के खिलाफ ड्रॉ खेला।

बेहतर गोल अंतर के कारण लीवरपूल से आगे चल रही साउथम्पटन की टीम 32 साल पहले इंग्लैंड की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची जब 1988-89 अभियान की शुरुआत उसने लगातार तीन जीत के साथ की थी। एक अन्य मैच में बर्नले और ब्राइटन का मुकाबला गोल रहित बराबरी पर छूटा। बर्नले की टीम मौजूद सत्र में अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। टीम के सात मैचों में दो अंक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here