Asian Games 2023: आज फुटबॉल से शुरू होगा भारतीय अभियान, सामने होगी चायनीज चुनौती

0
170
Asian Games 2023 India will begin their campaign with football match against China, sunil chhetri will miss the game
Advertisement

Asian Games 2023: अंतिम क्षणों में टीम के चयन के कारण भारतीय फुटबॉल टीम अभ्यास सत्र और पर्याप्त विश्राम के बिना मंगलवार को यानी आज एशियाई खेलों के ग्रुप मैच में मजबूत चीन का सामना करेगी। इंडियन सुपर लीग की कुछ टीमों ने अपने खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में भाग लेने की मंजूरी नहीं दी जिसके कारण भारत ने शुक्रवार को आनन-फानन में अंतिम टीम का चयन किया था। टीम रविवार को ही चीन के लिए रवाना हुई जिससे खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र में एक साथ मिलकर खेलने का मौका नहीं मिला। यही नहीं 22 सदस्यीय टीम के दो रक्षक खिलाड़ी कोन्सम चिंगलेनसाना सिंह और लालचुंगनुंगा बाद में टीम से जुड़ेंगे क्योंकि उनके वीजा तैयार नहीं थे। यह दोनों चीन के खिलाफ आज होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे जो कि भारत के लिए बड़ा झटका है।

Asian Games 2023: औपचारिक उद्घाटन से पहले आज से खेलों का रोमांच, भारत के 655 एथलीट दिखाएंगे दम

संदेश झींगन और सुनील छेत्री पहला मैच नहीं खेलेंगे

इसके अलावा भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमेच ने रविवार को कहा कि अनुभवी रक्षक खिलाड़ी संदेश झींगन और करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री Asian Games 2023 के पहले मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि टीम उन्हें अगले दो मैचों में उतारना चाहती है। स्टिमेच का फैसला समझा जा सकता है क्योंकि भारत के पास बांग्लादेश (21 सितंबर) और म्यांमार (24 सितंबर) के खिलाफ जीत के अच्छे मौके रहेंगे। चीन की टीम काफी मजबूत है और भारतीय टीम पर्याप्त अभ्यास और विश्राम के बिना इस मैच में उतरेगी। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए मुख्य कोच को अपनी रणनीति तैयार करनी पड़ी है।

Sanju Samson की फिर अनदेखी, चयनकर्ताओं पर फूटा फैंस का गुस्सा

भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमेच ने क्या कहा?

टीम चयन में देरी के कारण उन्हें हवाई अड्डे और विमान के अंदर खिलाड़ियों को अपनी रणनीति से अवगत कराना पड़ा। चीन की टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी मिलेगा। एशियाई खेलों में इन दोनों देशों के बीच आखिरी मैच 2002 में कोरिया के बुसान में खेला गया था जिसमें भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। कोच स्टिमेच इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि चीन के खिलाफ भारत की जीत की संभावना बहुत कम है। स्टिमेच ने कहा, भारतीय टीम लंबे समय से एक साथ अभ्यास कर रही है। उन्होंने इस साल मार्च से मजबूत टीमों के खिलाफ चार मैच खेले हैं जिनमें से तीन में उसे हार और एक में जीत मिली थी। इसलिए हमारे लिए Asian Games 2023 का यह मैच कड़ा होगा क्योंकि चीन ने अपनी इस टीम पर काफी मेहनत की है।

IND vs AUS: पहली बार एक सीरीज के लिए होंगी दो टीमें, दो मैचों में युवा; तीसरे में उतरेगी वर्ल्ड कप टीम

Asian Games 2023 के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम

गोलकीपर: गुरुमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरांगथेम।

डिफेंडर: सुमित राठी, नरेंद्र गहलोत, दीपक टांगरी, संदेश झिंगन, चिंगलेनसाना सिंह, लालचुंगनुंगा।

मिडफील्डर: अमरजीत सिंह कियाम, सैमुअल जेम्स लिंगदोह, राहुल केपी, अब्दुल रबीह, आयुष देव छेत्री, ब्राइस मिरांडा, अजफर नूरानी, विंसी बैरेटो।

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, रहीम अली, रोहित दानू, गुरकीरत सिंह, अनिकेत जाधव।

मुख्य कोच: इगोर स्टिमक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here