World Cup क्वालीफाई से एक कदम की दूरी पर अर्जेंटीना
नई दिल्लीः पेरू में राजनीतिक संकट के बावजूद अर्जेटीना का आखिरी World Cup क्वालीफाइंग मैच मंगलवार को लीमा में ही खेला जाएगा। अर्जेटीना को अपना अभ्यास सत्र भी रद करना पड़ा। देश के फुटबॉल प्रशासन ने हालांकि दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल महासंघ और फीफा को सोमवार को आश्वासन दिया कि मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।
दक्षिण अमेरिकी ग्रुप की सभी टीमें इस दौर के क्वालीफायर मुकाबले में खेलेंगी। ब्राजील का सामना उरुग्वे से, इक्वाडोर का कोलंबिया से, वेनेजुएला का चिली से और पराग्वे का बोलिविया से होगा। शीर्ष.चार टीमें कतर में होने वाले 2022 World Cup के लिए क्वालीफाई करेंगी।
AUS vs IND Series पर कोरोना का साया
ईपीएल के दौरान ताजा टेस्ट में 16 कोरोना पॉजिटिव
इंग्लिश प्रीमियर लीग ईपीएल में खिलाडि़यों और सहयोगी स्टाफ की ताजा दौर के कोरोना वायरस टेस्ट में 16 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। जून में फुटबॉल बहाल होने के बाद से एक सप्ताह में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। लीग ने कहा कि नौ से 15 नवंबर के बीच 1207 खिलाडि़यों और क्लब स्टाफ की जांच की गई ।
सुआरेज और मुनोज कोरोना पॉजिटिव
मोंटेवीडियो उरुग्वे एपी। उरुग्वे के लुइस सुआरेज और गोलकीपर रोड्रिगो मुनोज कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। उरुग्वे फुटबॉल संघ ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय टीम के स्टाफर मटियास फाराल भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
Mascherano ने कहा फुटबॉल को अलविदा
आक्रामक फुटबॉल पसंद है- लोबेरा
नई दिल्ली, जेएनएन। मुंबई सिटी एफसी के मुख्य मैनेजर सागयो लोबेरा आक्रामक फुटबॉल की वकालत करते हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि आगामी इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) में उनकी टीम आक्रामक और रक्षात्मक होने में संतुलन बनाए।
लोबेरा ने शुक्रवार से शुरू होने वाली आइएसएल से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, बतौर मैनेजर मैं फुटबॉल और समर्थकों दोनों का ख्याल रखना चाहता हूं। उन्हें 90 मिनट के मैच के दौरान आनंद लेना चाहिए। इसलिए आक्रामक फुटबॉल खेलना बहुत ही महत्वपूर्ण है। निश्चित रूप से हमें संतुलन की जरूरत है।
फुटबॉल में केवल आक्रमण करना ही संभव नहीं है। आपको आक्रमण और रक्षात्मक होने में संतुलन बनाना होगा। मुंबई सिटी के लिए हमारे खेलने की शैली बहुत महत्वपूर्ण है। यह सिर्फ जीत हासिल की बात नहीं है, बल्कि खूबसूरत फुटबॉल खेलकर जीत हासिल करना अहम है।