फाजा विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट: भारतीय पैरा Archers का एक स्वर्ण और दो रजत पर दाव

0
820
Faja world ranking tournament Para Archer claim one gold and two silver Latest Sports News in Hindi
Advertisement

नई दिल्ली। Para Archer राकेश कुमार और श्याम सुंदर स्वामी ने सातवें फाजा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट (Fazza Para Archery World Ranking Event) के अंतिम चार चरण में शानदार प्रदर्शन करके पुरूष कंपाउंड वर्ग के फाइनल में जगह बनाई है। Para Archer ज्योति बालियान ने भी रूस की जियोवा अनास्तासिया को 139.138 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। अब भारतीय तीरंदाज कम से कम दो रजत और एक स्वर्ण पदक जीत सकेंगे।

IOC की चेतावनी : Paris Olympic 2024 से बाहर हो सकती है Weightlifting

राकेश ने सेमीफाइनल में तुर्की के Archer आयगन एर्डोगन को 143.138 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले स्वामी ने स्लोवाकिया के मार्सल पावलिक को 145.143 से हराया। पावलिक दुनिया के पूर्व नंबर एक और पिछले साल के चैंपियन हैं। आठवीं वरीयता प्राप्त राकेश ने क्वार्टर फाइनल में उक्रेन के सेरही को मात दी थी।

Tokyo Olympics टॉर्च रिले के लिए गाइडलाइन्स जारी

फाइनल में बालियान का सामना रूस की Archer स्टेपानिडा अर्ताखिनोवा से होगा। ईरान की पैरालम्पिक पदक विजेता जाहरा नेमाती ने महिला रिकर्व में पूजा को 6-0 से हराया, इससे पहले क्वार्टर फाइनल में रिकर्व तीरंदाज हरविंदर सिंह और विवेक चिकारा हारकर बाहर हो गए थे।

ICC का IMG से करार, 3 world Cup के 541 मैचों की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

बजरंग-विनेश, Matteo Pellicone टूर्नामेंट में पेश करेंगे चुनौती

नई दिल्ली। रोम में 4-7 मार्च तक होने वाले माटियो पेलिकोन (Matteo Pellicone Tournament) से प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट वापसी करेंगे। इसके लिए भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने 34 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 

Vijay Hazare Trophy 2021: महाराष्ट्र ने राजस्थान को 44 रनों से हराया।

ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके इन दोनों पहलवानों ने दिसंबर 2020 में सर्बिया के बेलग्रेड में हुए विश्व कप में नहीं खेलने का निर्णय लिया था। लेकिन अब उनकी कोशिश इंटरनेशनल रैंकिंग सीरीज के Matteo Pellicone टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने की रहेंगी। WFI द्वारा घोषित 34 सदस्यीय भारतीय टीम में  2019 विश्व कांस्य पदक विजेता दीपक पूनिया, रवि कुमार और नरसिंह यादव शामिल हैं। नरसिंह ने 4 साल के डोपिंग प्रतिबंध के बाद पिछले साल दिसंबर में मैट पर वापसी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here