Artificial intelligence से होगा डोपिंग का खुलासा

जर्मनी-कनाडा के 4 प्रोजेक्ट्स को वाडा ने की फंडिंग

0
527

पेरिस (एजेंसी)। खेल जगत में आए दिन सामने आने वाले डोपिंग के मामलों से अब कड़ाई से निपटने की तैयारी शुरू हो गई है। कोविड-19 के कारण जब दुनियाभर में खेल आयोजन बंद पड़े हैं और उनके निकट भविष्य में शुरू होने पर भी संशय कायम है। इसके बीच विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) डोपिंग के डंक से निजात पाने की कोशिश कर रही है और अब इसके लिए । Artificial intelligence (कृत्रिम बौद्धिकता) को जरिया बनाने की तैयारियां की जा रही हैं।

दरअसल, वाडा के कड़े नियमों के बावजूद भी डोपिंग के मामले बंद नहीं हो रहे हैं और खिलाड़ी डोपिंग से बचने के लिए तरह- तरह के हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे में वाडा कनाडा और जर्मनी में ऐसी चार परियोजनाओं में पैसा लगा रहा है जिनसे उसे यह पता करने में मदद मिल सकती है कि क्या प्रतिबंधित दवाईयों के सेवन के ऐसे मामलों को कृत्रिम बौद्धिकता से पकड़ा जा सकता है जो जांचकर्ताओं से बच जाते हैं।

हालांकि इस तकनीक से हालांकि नैतिक मुद्दे भी जुड़े हुए हैं। खिलाड़ियों को केवल मशीन के कहने पर निलंबित नहीं किया जा सकता है। दरअसल, Artificial intelligence ऐसा उपाय है जो संदिग्ध खिलाड़ियों की पहचान करने में मदद करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि इन खिलाड़ियों का परीक्षण किया जाना चाहिए। कृत्रिम बौद्धिकता एक कम्प्यूटर विज्ञान है। यह आमतौर पर बौद्धिकता से जुड़े कार्यों को करने के लिए कंप्यूटर या कंप्यूटर नियंत्रित रोबोट है जो सभी आंकड़ों का आकलन करके किसी निर्णय पर पहुंचता है।

वाडा के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक ओलिवर राबिन ने कहा, ‘जब आप डोपिंग रोधी संगठन के लिए काम कर रहे होते हो तो आप कुछ खिलाड़ियों को लक्ष्य लेकर चलते हो। आप उनके प्रतियोगिता कैलेंडर और उनके ठहरने के ठिकानों पर ध्यान रखते हो। आप उनके पिछले परिणामों को भी ध्यान में रखते हो।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जानकारी के मामले में दिमाग केवल इतना ही काम कर सकता है।’ महामारी के कारण कई देशों में डोपिंग रोधी परीक्षण बंद है लेकिन कृत्रिम बौद्धिकता चलन में आने पर कई शोध अलग से किए जा सकते हैं। वाडा का मानना है कि Artificial intelligence से उनकी वर्तमान परीक्षण प्रणाली में सुधार करने में मदद मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here