CWG 2026 : ग्लासगो खेलों से बाहर हुए क्रिकेट, हॉकी, कुश्ती; भारत को झटका

0
382
CWG 2026
Advertisement

नई दिल्ली। CWG 2026 : वर्ष 2026 में होने वाले ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर भारत को करारा झटका लगा है। इन खेलों से क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती और निशानेबाजी जैसे कई खेलों को बाहर कर दिया गया है। इन खेलों में भारत को गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जाता है। लिहाजा भारत की तैयारियों और पदक की उम्मीदों को यहां करारा झटका लगा है।

दरअसल, स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2026) 23 जुलाई से 2 अगस्त 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। करीब 12 साल के बाद एक बार फिर ग्लासगो इन खेलों की मेजबानी करेगा। जबकि पिछले यानि 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में खेले गए थे।

Ishan Kishan का वनवास खत्म, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ‘ए’ टीम में शामिल

सिर्फ 10 खेल होंगे CWG 2026 का हिस्सा

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने मंगलवार को यह बताया कि CWG 2026 का आयोजन आठ मील के कॉरिडॉर के तहत चार वेन्यू पर होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सिर्फ 10 स्पोर्ट प्रोग्राम पर फोकस रहेगा। इसके पीछे अहम कारण खेलों की लागत को कम करना बताया जा रहा है। ग्लासगो 2026 के 10 इवेंट में एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड), स्विमिंग, 3*3 बास्केटबॉल, ट्रैक साइकिलिंग, वेटलिफ्टिंग, लॉन बॉउल्स, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक, नेटबॉल, बॉक्सिंग और जूडो जैसे खेल शामिल हैं। इसके अलावा, पहले पांच खेलों के पैरा वैरिएंट 2026 सीडब्ल्यूजी पैरा प्रोग्राम का हिस्सा होगा।

Emerging Asia Cup: पाकिस्तान के बाद यूएई को धोया, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

ये खेल हुए बाहर

स्कॉटलैंड के ग्लासगो के स्कॉट्सटाउन स्टेडियम, टॉलक्रास इंटरनेशनल स्विमिंग सेंटर, अमिरात एरिना, सिर क्रिस होए वेलोड्रोम और स्कॉटिश इवेंट कैंपस समेत चार वेन्यू पर सभी खेलों का आयोजन होगा। हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, कुश्ती, टेबल टेनिस, डाइविंग, रग्बी सेवेंस, बीचबॉल, माउंटेन बाइकिंग, स्कैश और रिदमिक जिमनास्टिक जैसे खेल इस बार प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं होंगे। बर्मिंघम 2022 में भी शूटिंग इवेंट का आयोजन नहीं हुआ था और आगामी प्रतियोगिता की सूची में भी शूटिंग का नाम शामिल नहीं है।

Sarfaraz Khan को जन्मदिन पर मिला सबसे बड़ा तोहफा, घर में गूंजी किलकारी

भारत की पदकों की उम्मीदों को झटका

इन खेलों के शामिल नहीं होने से CWG 2026 में भारत की पदक संख्या में जबर्दस्त कमी देखने को मिल सकती है। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत ने शूटिंग और कुश्ती में सबसे अधिक पदक जीते हैं। साल 1998 के कॉमवेल्थ गेम्स के संस्करण में फील्ड हॉकी को पहली बार शामिल किया गया था, हालांकि, उसके बाद से यह पहला संस्करण होगा जब फील्ड हॉकी प्रतियोगिता से नदारद रहेगा। मेंस और वूमेंस हॉकी टीम समेत भारत ने कुल छह पदक अपने नाम किए हैं। भारत हॉकी पदक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी सबसे सफल टीम है। वहीं क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और स्कैश जैसे खेलों में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है।

IND vs NZ: हार के बाद टीम इंडिया में मंथन, पुणे टेस्ट से इन प्लेयर्स की छुट्टी तय

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 (CWG 2026) खेलों की सूची

– एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स

– स्विमिंग और पैरा स्विमिंग

– आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक

– ट्रैक साइकिलिंग और पैरा ट्रैक साइकिलिंग

– नेटबॉल

– वेटलिफ्टिंग और पैरा वेटलिफ्टिंग

– बॉक्सिंग

– जूडो

– बॉल्स और पैरा बॉल्स

– 3×3 बास्केटबॉल

– 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल