नई दिल्ली। Commonwealth Games 2030 : केंद्रीय कैबिनेट ने भारत के 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की बोली लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में अहमदाबाद के लिए बोली लगाने का फैसला किया गया। सरकार ने अहमदाबाद को इस आयोजन के लिए ’आदर्श शहर’ बताते हुए कहा कि यहां विश्वस्तरीय स्टेडियम, अत्याधुनिक ट्रेनिंग सुविधाएं और खेलों के प्रति जुनूनी माहौल मौजूद है। लिहाजा इस बड़े आयोजन के लिए भारत की तरफ से बोली लगाई जाएगी। अगर यह बोली सफल रहती है, तो भारत दूसरी बार Commonwealth Games 2030 की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था।
Asia Cup में ये दो खिलाड़ी साबित होंगे गेम चेंजर, सहवाग ने कर दिया बड़ा दावा
IOA पहले ही दे चुका सहमति
नवंबर-जनवरी में होगा वेस्टइंडीज-पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा
भारतीय ओलंपिक संघ ’एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ जमा करने के बाद पहले ही भारत की इस बोली पर अपनी सहमति दे चुका है। इसके बाद अब केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने से बोली में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है। पीआईबी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने युवा मामले और खेल मंत्रालय के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें भारत की ओर से Commonwealth Games 2030 की मेजबानी की बोली लगाने की अनुमति मांगी गई थी।’
Ruturaj Gaikwad की जबर्दस्त वापसी, एक ओवर में चार छक्के और जड़ दिया शानदार शतक
31 अगस्त बोली लगाने की आखिरी तारीख
अगर यह बोली स्वीकार कर ली जाती है तो कैबिनेट ने साथ ही होस्ट कोलैबोरेशन एग्रीमेंट (HCA) पर हस्ताक्षर, संबंधित मंत्रालयों और विभागों से जरूरी गारंटी उपलब्ध कराने और गुजरात सरकार को ग्रांट-इन-एड देने की भी मंजूरी दी है। Commonwealth Games 2030 की बोली लगाने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। बताया जा रहा है कि आईओए अगले 48 घंटों में सभी प्रक्रिया पूरी कर देगा।