विराट के प्रशंसकों को लिटिल किंग कोहली का इंतजार.. Anushka Sharma पर सवालों की बौछार..

1033
Image Credit: Twitter
Advertisement

Anushka Sharma ने इंस्टाग्राम पर जब दी एबी डिविलियर्स और उनकी वाइफ को दी बधाई, फैंस कहने लगे- हमें भी खुशखबरी का इंतजार

मुंबई। Anushka Sharma को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बधाई देने के साथ ही सवालों का भी सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार इस साल के अंत तक एबी तीसरी बार पिता बनने वाले हैं। अभी वह एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं। उनकी पत्नी डेनियल डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर इसकी पुष्टि की। तस्वीर में वह अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह एक प्यारी सी बच्ची की मां बनने वाली हैं।

डिविलियर्स की पत्नी के इस तस्वीर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma ने बधाई दी है। डिविलियर्स और विराट कोहली के बीच खासी दोस्ती है। दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के लिए खेलते हैं। Anushka Sharma ने डेनियल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें बधाई दी। अनुष्का ने लिखा, मुबारक हो एबी और डैनियल। बहुत ही अच्छी खबर है।

Anushka Sharma से ही सवाल शुरू

Anushka Sharma के कमेंट के बाद फैंस ने उनसे ही सवाल करने शुरू कर दिए। इन सवालों में सिर्फ एक ही बात पूछी जा रही है कि वह कब अपनी फैमिली को आगे बढ़ाने वाली हैं। एक फैन ने लिखा कि उन्हें लिटिल कोहली का इंतजार है। वहीं, एक ने लिखा, हमें तो लिटिल किंग विराट कोहली का इंतजार है। बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी पत्नी नताशा स्टैनकोविच के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी लोगों से साझा की थी। उसके बाद भी फैंस ने विराट और Anushka Sharma से बच्चे को लेकर सवाल करने लगे थे। विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी।

Team India की प्रेक्टिस के लिए वेन्यू की तलाश..दुबई, धर्मशाला या अहमदाबाद!

फिलहाल खुद को ‘लॉकडाउन’ किए है कोहली दम्पति

लॉकडाउन में भले ही कई तरह की राहत मिल गई है, लेकिन Anushka Sharma अब भी अपने क्वारंटीन पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं। वह पति विराट कोहली और डॉग ड्यूड संग ढेर सारा समय बिता रही हैं। साथ ही अपने स्वास्थ्य ध्यान रख रही हैं। अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे एक स्पेशल और हेल्दी रुटीन के साथ वह अपना दिन शुरू करती हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply