Mo. Shami की पत्नी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज, बेटी भी फंसी; वीडियो वायरल

362
Mo. Shami wife hasin jahan and daughter booked for attempt to murder, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Mo. Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां एक बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। हसीन जहां का पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कथित तौर पर अपने पड़ोसियों के साथ उनकी मारपीट का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हसीन जहां को अपने पड़ोस की महिलाओं के साथ तीखी बहस करते देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक हसीन जहां और उनकी बेटी अर्शी जहां का अपने पड़ोसियों के साथ कथित तौर पर एक जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। दावा किया जा रहा है कि हसीन अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थीं। जब पड़ोसियों ने इसका विरोध किया तो बहस बढ़ गई और कथित तौर पर मारपीट में बदल गई।, जिसके बाद अटेंप्ट टू मर्डर का केस दर्ज हुआ है।

सोश्यल मीडिया पर वायरल हुआ पूरा वीडियो

एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस झगड़े का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी शहर में मोहम्मद शमी से अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और उनकी पहली शादी से हुई बेटी अर्शी जहां के खिलाफ उनके पड़ोसी दालिया खातून ने 126(2), 115(2), 117(2), 109, 351(3) और 3(5) के तहत हत्या के प्रयास का एफआईआर दर्ज कराया है। झगड़ा तब शुरू हुआ जब हसीन जहां ने सूरी के वार्ड नंबर 5 में एक विवादित जमीन पर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कराया, जो कथित तौर पर Mo. Shami की बेटी अर्शी जहां के नाम पर है। आरोप है कि जब दालिया खातून ने काम रोकने की कोशिश की तो हसीन और उनकी बेटी ने उन पर हमला किया।

IND vs ENG: मुसीबत में टीम इंडिया, अर्शदीप चोटिल, बुमराह का खेलना तय नहीं; पंत पर भी सस्पेंस

गंभीर आरोप और फिर एफआईआर

डालिया खातून ने आरोप लगाया है कि हसीन और उनकी बेटी अर्शी जहां ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटा और जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद डालिया ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। एफआईआर में जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है, उनमें हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश और मारपीट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। आरोप है कि Mo. Shami की वाइफ हसीन जहां और बेटी ने विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश की, जिसका सबूत हसीन ने अभी तक नहीं दिया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Share this…