Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के घर बजेगी शहनाई, बेटे अर्जुन की हुई सगाई; कारोबारी परिवार में हुआ रिश्ता

487
Arjun Tendulkar Sachin Tendulkar's son Arjun engaged to Saaniya Chandok, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Arjun Tendulkar: भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई की। अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। हालांकि दोनों ही परिवारों ने अभी तक सगाई के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर की सगाई सानिया चंडोक से हुई है, जो कि बिजनेसमैन रवि घई की पौत्री हैं। एक निजी समारोह में सगाई हुई है।

T20 : टी20 के टॉप 5 बैटर्स की सूची से विराट कोहली बाहर, डेविड वॉर्नर ने पीछे छोड़ा, गेल अभी भी बॉस

मशहूर कारोबारी रवि घई की पोती है सानिया चंडोक

Sachin Tendulkar ने आज ही के दिन रचा था इतिहास

सानिया चंडोक के बारे में बात करें तो उनका मशहूर कारोबारी परिवार है। वो इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक है। पिछले कई दशकों में, परिवार ने भारत से परे अपने व्यापार का विस्तार किया है, जिससे उन्होंने मध्य पूर्व और अन्य वैश्विक बाजारों में अपनी उपस्थिति स्थापित की है। Arjun Tendulkar की बहन सारा तेंदुलकर के साथ भी सानिया की फोटो सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया चंडोक ने लंदन स्कूल से इकोनॉमिक्स में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू मि. पॉस की फाउंडर हैं, जो कि एक पेट स्किनकेयर सैलून हैं, ये मुंबई में ही है।

ICC Rankings : वनडे में नंबर 2 बैटर बने रोहित शर्मा, गिल-जडेजा और बुमराह का भी जलवा बरकरार

Sachin Tendulkar के लिए बहुत खास है आज का दिन, 15 नवम्बर से स्पेशल कनेक्शन

अर्जुन ने 2020/21 में की थी घरेलू क्रिकेट करियर की शुरूआत

Arjun Tendulkar ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2020/21 में मुंबई के साथ की थी। वह डेब्यू में एक टी20 मैच में हरियाणा के खिलाफ खेले थे। इससे पहले, उन्होंने जूनियर लेवल पर मुंबई का प्रतिनिधित्व किया और भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाई। वह 2022/23 सीजन में गोवा चले गए, जहां उन्होंने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए में डेब्यू किया। अर्जुन तेंदुलकर ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट लिए हैं और 532 रन बना चुके हैं। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं।

Rohit Sharma ने फिर शुरू की ट्रेनिंग, मोटापे को लेकर हुए थे ट्रोल; अक्टूबर में खेलनी है वनडे सीरीज

लिस्ट ए मैचों में 25 विकेट झटक चुके है अर्जुन

लिस्ट ए में 18 मैचों में अर्जुन ने 25 विकेट चटकाए हैं और 102 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर ने 24 मैचों में 27 विकेट लिए हैं और 11 पारियों में 119 रन बनाए हैं। अर्जुन आगामी रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में एक बार फिर गोवा का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही वह मुंबई फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा बने रहेंगे। बॉलिंग ऑलराउंडर Arjun Tendulkar आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं। वह मुंबई इंडियंस के लिए अब तक कुल पांच मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 13 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं। अर्जुन ने आईपीएल में 2023 में डेब्यू किया था। हालांकि, आईपीएल 2025 में अर्जुन तेंदुलकर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Share this…