Youth World Boxing Championship: विंका, पठान सहित 4 बॉक्सर सेमीफाइनल में

0
1024
Advertisement

Youth World Boxing Championship: सुमित और मनीष मेडल से एक कदम दूर

नई दिल्ली। यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप (Youth World Boxing Championship) में एशियन चैम्पियन विंका और अल्फिया पठान सहित चार बॉक्सरों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया है। विंका और अल्फिया के अलावा गीतिका और पूनम भी क्वार्टर फाइनल में अपने-अपने मैच जीतकर बेस्ट चार में प्रवेश कर चुकी हैं। वहीं पुरुषों में सुमित और मनीष पदक से महज एक कदम दूर हैं। दोनों ही बॉक्सरों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं।

Asian Weightlifting Championships : झिल्ली दलबेहरा ने भारत को 26 साल बाद दिलाया गोल्ड

इन मुक्केबाजों ने भी मारी बाजी 

पानीपत की बॉक्सर विंका ने Youth World Boxing Championship के क्वार्टरफाइनल में सिनेमाियाई प्रतिद्वंद्वी कैमिलो कैमेला को 5-0 से मात दी, जबकि 2019 एशियाई जूनियर चैंपियन अल्फिया (+81) ने भी हंगरी के मुक्केबाज रेका हॉफमैन के खिलाफ जीत दर्ज की। पूनम ने कजाकिस्तान की बॉक्सर नाज़र्के सेरिक को आसानी से 5-0 से हराकर सेमीफाइनल अपना स्थान पक्का कर लिया। वहीं गीतिका ने 48 किलो वेट में रोमानिया की एलिजाबेथ ओस्टर को हराया। गीतिका शुरू से ही एलिजाबेथ पर हावी रहीं। उन्हें पहले दौर के बाद रेफरी ने विजेता घोषित किया।

IPL 2021: ऐसी हो सकती है CSK के खिलाफ राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

खुशी क्वार्टरफाइनल में हारीं
81किलो वेट में खुशी को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें तुर्की की बुसरा इसिल्डर ने शिकस्त दी। वहीं पुरुषों के 60 किलो वेट में आकाश और 81 किलो वेट में विनित भी प्री क्वार्टरफाइनल में पराजित हो गए।

IPL 2021: ऐसी हो सकती है CSK के खिलाफ राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

मनीष और सुमित मेडल से महज एक कदम दूर 

Youth World Boxing Championship में पुरुषों में सुमित और मनीष मेडल से एक कदम दूर हैं। उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में अपने- अपने मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। सुमित ने जॉर्डन के अब्दुल्लाह लारग को 5-0 से पटखनी दी, जबकि मनीष ने स्लोवाकिया के लादिसलाव होरवाथ को 5-0 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here