नई दिल्ली। Women’s World Boxing Championship में भारत के चार सिल्वर मेडल पक्के हो गए हैं। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में निकहत जरीन, नीतू घंघास, स्वीटी बूरा और ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने अपने-अपने भार वर्ग में जीत हासिल की और फाइनल में जगह पक्की की। इन सभी खिलाडिय़ों ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही मेडल पक्का कर लिया था। नीतू और स्वीटी का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा वहीं लवलीना और निकहत रविवार को खिताबी मुकाबले में उतरेंगी।
WPL 2023: आज फाइनल में जाने की जंग, MI और UPW का सबकुछ दांव पर
निकहत ने कोलंबिया की बॉक्सर को हराया
पिछली बार की चैंपियन निकहत ने Women’s World Boxing Championship में 50 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 5-0 से मात दी। वालेंसिया साल 2016 में हुए रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट है। मुकाबले के बाद निकहत ने कहा, ‘आज का मुकाबला सर्वश्रेष्ठ रहा। मुझे लगता है कि जब मैं तकनीकी रूप से दक्ष मुक्केबाज से भिड़ती हूं तो बेहतर करती हूं। मैं पहले भी उसके खिलाफ खेली हूं और वह काफी अनुभवी मुक्केबाज है।’
UEFA Euro Qualifiers: फ़्रांस की कमान संभालेंगे Kylian Mbappe
पहली बार फाइनल में पहुंचीं लवलीना
दो बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना ने चीन की लि कियान पर 4-1 की जीत दर्ज की। ये पहला मौका है जब लवलीना Women’s World Boxing Championship के फाइनल में पहुंची हैं। लवलीना रविवार को गोल्ड मेडल के लिए ऑस्ट्रेलिया की कैटलीन पार्क का सामना करेंगी। स्वीटी की कहानी भी कुछ ऐसी है जिन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की सुए एम्मान ग्रीनट्री पर 4-3 से जीत हासिल की। फाइनल में स्वीटी की भिड़ंत चीन की वांग लिना से होगी।
IPL 2023 में नए नियम भरेंगे रोमांच, इम्पैक्ट प्लेयर शामिल, टॉस के बाद प्लेइंग 11 का ऐलान
नीतू ने लिया पिछले साल की हार का बदला
नीतू घंघास का Women’s World Boxing Championship के सेमीफाइनल में कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा से सामना था। पिछले साल नीतू इस बॉक्सर से हार गई थी। उन्होंने यहां बंटे हुए फैसले के आधार पर 5-2 से जीत हासिल की। इससे पहले नीतू और बाल्कीबेकोवा के बीच मुकाबला पिछले साल के क्वार्टरफाइनल जैसा ही था। सेमीफाइनल मैच के पहले राउंड में दोनों खिलाडिय़ों ने जमकर अटैक किया। अलुआ ने ये राउंड 3-2 से अपने नाम किया। इसके बाद नीतू ने दूसरे दौर में वापसी की अपने शानदार पंच से ये राउंड अपने नाम किया। मैच के आखिर में रिव्यू लेकर नीतू को विजेता घोषित किया गया।