भोपाल। National Boxing Championships: टोक्यो ओलंपिक मैडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन और विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन ने यहां चल रही महिला राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप 2022 (National Boxing Championships) में अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मैडल हांसिल किए। लवलीना बोरगोहेन ने 75 किग्रा के फ़ाइनल में सर्विसेज़ की अरुंधति चौधरी को 5-0 से और निकहत ने 50 किग्रा भारवर्ग में रेलवे की अनामिका को 4-1 से मात दी। निकहत ज़रीन ने नेशनल्स के पिछले संस्करण में 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता था।
It was an incredible year for me, winning 3 consecutive international gold medals and topping it off by winning the Elite women’s national boxing championship gold medal. 🥇 pic.twitter.com/JrqWdkKsp6
— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) December 26, 2022
इस जीत के साथ ही निकहत ज़रीन ने एक सफल वर्ष का अंत किया। इस साल निकहत स्ट्रैंड्जा मेमोरियल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने के साथ ही विश्व और राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन भी बनीं। 26 वर्षीय निकहत इस साल़ नेशनल्स सहित सभी प्रमुख प्रतियोगिताओं में अपराजित रहीं।
Athletics: 2023 में इन टूर्नामेंट्स में दिखेगा भारतीय एथलीट्स का जलवा, पूरा शेड्यूल
मंजू ने भी जीता गोल्ड
2019 विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मैडलिस्ट मंजू रानी ने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए 48 किग्रा में गोल्ड जीता। मंजू ने फ़ाइनल में तमिलनाडु की एस कलैवानी को 5-0 से हराया। शिक्षा (54 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा) और नूपुर ($81 किग्रा) बोर्ड की अन्य गोल्ड मैडलिस्ट रहीं। इस बीच, टोक्यो ओलंपियन सिमरनजीत कौर 60 किग्रा फ़ाइनल में रेलवे की पूनम से हार गईं।
Women’s National Boxing Championship: निकहत गोल्ड से एक कदम दूर, लवलीना भी फाइनल में
रेलवे की टीम अव्वल
National Boxing Championships में रेलवे की टीम 10 पदक (पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रही। मध्य प्रदेश ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज और हरियाणा ने दो गोल्ड और दो ब्रॉन्ज के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
Team Railways crowned champions at the 6️⃣th Elite Women’s National Championships in Bhopal, Madhya Pradesh. 👑🔝
🥇: 5️⃣
🥈: 3️⃣
🥉: 2️⃣Phenomenal stuff! 🚀👌@AjaySingh_SG | @debojo_m#WomensNationals#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/F7N4AMWGEb
— Boxing Federation (@BFI_official) December 26, 2022
National Boxing Championships के अन्य गोल्ड मैडलिस्ट मुक्केबाज– हरियाणा की मनीषा (57 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा), एसएससीबी की साक्षी (52 किग्रा), मध्य प्रदेश की मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा) ने भी टूर्नामेंट में अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मैडल जीते।
Hon’ble Sports Minister Shri @ianuragthakur along with BFI officials awarded coveted medals to the winners as the 6️⃣th Elite Women’s National Championships concluded in Bhopal, Madhya Pradesh. 🥊🔥
Congratulations champs, well done! 🥳#WomensNationals#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/rpBuc90vvW
— Boxing Federation (@BFI_official) December 26, 2022
National Boxing Championships 2022 के पदक विजेता
48 किग्रा- मंजू रानी (गोल्ड), एस कलैवानी (सिल्वर, अंजलि शर्मा और रजनी सिंह (ब्रॉन्ज)
50 किग्रा- निकहत ज़रीन (गोल्ड), अनामिका (सिल्वर), कल्पना और शिविंदर कौर (ब्रॉन्ज)
52 किग्रा- साक्षी (गोल्ड), ज्योति (सिल्वर), राधा पाटीदार और सोनिया (ब्रॉन्ज)
54 किग्रा- शिक्षा (गोल्ड), सुनीता (सिल्वर), दिव्या पवार और एम धीवा (ब्रॉन्ज)
57 किग्रा- मनीषा (गोल्ड), विनाक्षी (सिल्वर), सोनिया लाठेर और पूर्णिमा राजपूत (ब्रॉन्ज)
60 किग्रा- पूनम (गोल्ड), सिमरनजीत कौर (सिल्वर), प्रीति और क्रोस एच (ब्रॉन्ज)
63 किग्रा- शशि चोपड़ा (गोल्ड), माही लांबा (सिल्वर), नीमा और रिंकी शर्मा (ब्रॉन्ज)
66 किग्रा- मंजू बम्बोरिया (गोल्ड), अंकुशिता बोरो (सिल्वर), परवीन और कोमलप्रीत कौर (ब्रॉन्ज)
70 किग्रा- सनामाचा चानू (गोल्ड), श्रुति यादव (सिल्वर), ललिता और ज्योति (ब्रॉन्ज)
75 किग्रा- लवलीना बोरगोहेन (गोल्ड), अरुंधति चौधरी (सिल्वर), जिज्ञासा राजपूत और भावना (ब्रॉन्ज)
81 किग्रा- स्वीटी बुरा (गोल्ड), अनुपमा (सिल्वर), सुषमा और एम श्रीभावना (ब्रॉन्ज)
81 किग्रा- नूपुर (गोल्ड), मोनिका (रजत), लिपाक्षी और नेहा (ब्रॉन्ज)