नई दिल्ली। बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट ( Strandja Memorial Boxing Tournament) में पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निखत जरीन (52 किग्रा) और नीतू (48 किग्रा) में अपने-अपने मैच में शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही दोनों ही खिलाडियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
दुबई टेनिस चैंपियनशिप में Novak Djokovic की हार के साथ ही छिनी बादशाहत
दोनों ही खिलाड़ियों ने 5-0 से दर्ज की जीत
निखत ने इंग्लैंड की चार्ली डाविजन पर और नीतू ने इटली की राब्रेटा बोनाटी पर दोनों खिलाड़ियों ने 5-0 से विजय हासिल की। इन दोनों खिलाड़ियों के सेमीफाइनल में प्रवेश करने से भारत के टूर्नामेंट में तीन मेडल हो जाएंगे। मंगलवार को नंदिनी (81+) ने देश के लिए पहला पदक पक्का किया था।
Pro Kabaddi League Final : पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच खिताबी मुकाबला आज
सुमित और अनामिका पहले दौर में हारे
उधर, भारतीय मुक्केबाजों सुमित कुंडू (75 किग्रा) और अनामिका (50 किग्रा) को अपने शुरुआती दौर के मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। सुमित प्री क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व और यूरोपीय चैंपियन यूक्रेन के अलेक्सांद्र खेजनियाक से 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अनामिका अंतिम आठ मुकाबले में अल्जीरिया की रौमेसा बौलेम से 1-4 से हारकर बाहर हो गई। रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार को हमला किया। इस बारे में भारतीय दल के एक सदस्य ने कहा, ‘फिलहाल सैन्य संघर्ष का असर यहां नहीं दिख रहा है। यूक्रेन के मुक्केबाज स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। वजन करवाने का कार्य सुबह पूरा कर लिया गया है।’
PSL 2022: एलेक्स हेल्स ने इस्लामाबाद युनाइटेड को दिलाई जीत
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2022 के एलिमिनेटर मैच में पेशावर जल्मी को इस्लामाबाद युनाइटेड ने पांच विकेट से हराकर दूसरे एलिमिनेटर में जगह बना ली है, जहां फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें लाहौर कलंदर्स से भिड़ना होगा। पीएसएल 2022 के बीच में ही निजी कारणों से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इस्लाबाद युनाइटेड का साथ छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। प्लेऑफ से ठीक पहले वह पाकिस्तान लौटे और एलिमिनेटर मैच में ताबड़तोड़ पचासा जड़ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।