Boxing टूर्नामेंट के फाइनल में पंघाल, संजीत ने जीते स्वर्ण पदक, कविंदर ने जीता रजत

875
Advertisement

विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किलो) और संजीत (91 किलो) ने कोरोना वायरस महामारी के बाद पहली प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया जब वे फ्रांस के नांतेस में हो रहे अलेक्सिस वेस्टाइन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहे । एशियाई खेल चैंपियन और राष्ट्रमंडल खेल रजत पदक विजेता अमित ने अमेरिका के रेने अब्राहम को 3-0 से हराया।

इंडिया ओपन के स्वर्ण पदक विजेता संजीत ने फ्रांस के सोहेब बूफिया को मात दी। एशियाई रजत पदक विजेता आशीष कुमार ने 75 भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता जब उनके प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के जोसेफ जेरोम हिक्स चोट के कारण फाइनल नहीं खेल सके। एशियाई रजत पदक विजेता कविंदर बिष्ट (57 किलो) को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा जो सैमुअल किस्टोहरी से 2-1 से हार गए।

भारत ने टूर्नामेंट में तीन कांस्य पदक पहले ही जीत लिये हैं । चार बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा (63 किलो), सुमित सांगवान (81 किलो) और सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) सेमीफाइनल में हार गए थे । मार्च में जोर्डन में हुए ओलंपिक क्वालिफायर के बाद भारतीय मुक्केबाजों के लिए यह पहला टूर्नामेंट रहा। भारत के नौ मुक्केबाज टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं जिनमें पांच पुरुष और चार महिलाएं हैं।

Share this…

Leave a Reply