Paris Olympics: संकट में Boxing इवेंट, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति परेशान

0
649
Paris Olympics Boxing event in crisis, International Olympic Committee upset latest sports news
Advertisement

लुसाने। Paris Olympics: अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) के संचालन ढांचे, वित्तीय स्थिति और स्कोरिंग प्रणाली के अनसुलझे मुद्दों का हवाला देते हुए बुधवार को Paris Olympics 2024 में Boxing के स्थान को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की।

TK Sports Cricket League: रोमांचक संघर्ष में जय हिंद क्लब ने नीलकंठ एकेडमी को हराया

AIBA के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव को भेजे गए पत्र में आइओसी के महानिदेशक क्रिस्टोफ डि केपर ने कहा कि ओलिंपिक संस्था के कार्यकारी बोर्ड ने उन्हें और अपने मुख्य आचार अधिकारी से स्थिति पर आगे कार्रवाई करने के लिए कहा है। IOC ने अपने चार पेज के पत्र में एआइबीए द्वारा अपने शासन, वित्त और रेफरी व जज प्रणाली पर किए गए कार्यो को लेकर असंतोष व्यक्त किया है। इन सभी मामलों में RIO Olympics 2016 के बाद से ही गहन जांच चल रही है।

उदयपुर बनी Colvin Shield चैंपियन, फाइनल में दी सीकर को मात

पत्र में कहा गया है, ‘उपरोक्त आधार पर आइओसी कार्यकारी बोर्ड ने Paris Olympics 2024 और भविष्य के Olympics खेलों के कार्यक्रम में मुक्केबाजी के स्थान को लेकर फिर से अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है।’

ICC T20 Rankings में चौथे स्थान पर पहुंचे विराट, केएल राहुल छठे स्थान पर बरकरार

IOC ने स्वीकार किया कि AIBA ने बेहतर शासन की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है, लेकिन कई अन्य मसले हैं जिनका समाधान करना बाकी है। एआइबीए को 2019 में निलंबित कर दिया गया था, लेकिन क्रेमलेव ने कहा था कि उन्हें इस साल के आखिर तक आइओसी से फिर से मान्यता मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने विश्व की सर्वोच्च खेल संस्था द्वारा उठाए गए मुद्दों के निराकरण के लिए कई उपायों की घोषणा करते हुए यह बात कही थी। Tokyo Olympics खेलों में मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन आइओसी कार्यबल ने किया था तथा उसने AIBA से अधिकारियों का चयन करने के लिए मुक्केबाजी कार्यबल के तौर तरीकों को अपनाने के लिए कहा है। आइओसी अगले महीने सर्बिया में होने वाली World Championship में लाइव स्कोरिंग प्रणाली भी चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here