National Women’s Boxing Championship आज से, सिमरनजीत और पूजा खिताब की प्रबल दावेदार

0
759
Advertisement

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप (National Women’s Boxing Championship) का आज से यानी गुरुवार से आगाज होगा। इस चैंपियनशिप में ओलंपियन सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और पूजा रानी (81 किग्रा) खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल होंगी।

Junior Hockey World Cup का शिड्यूल जारी, भारत का पहला मुकाबला फ्रांस से

320 से अधिक मुक्केबाज लेंगे भाग

National Women’s Boxing Championship में देश भर के 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और बोर्डों के 320 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं। अनुभवी एमसी मैरीकॉम ने इसमें हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। भारतीय मुक्केबाज महासंघ (BFI) ने घोषणा की है कि टूर्नामेंट की स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व चैंपियनशिप के लिए चुना जाएगा। ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को सीधे प्रवेश दिया गया है।

नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे Bajrang Punia, ये है कारण

खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी सिमरनजीत और पूजा

पंजाब की सिमरनजीत और हरियाणा की पूजा के अलावा 2019 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली जमुना बोरो (54 किग्रा), गत चैंपियन पविलाओ बसुमतारी (60 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली जैस्मीन (60 किग्रा) भी खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी।

T20 World Cup 2021: बांग्लादेश का पीएनजी से करो या मरो का मुकाबला, हारी तो होगी घर वापसी

यह छठी राष्ट्रीय चैंपियनशिप

मौजूदा युवा विश्व चैंपियन मणिपुर की बेबीरोजिसाना नोरेम (54 किग्रा), सनमाचा थोकचोम (75 किग्रा) और राजस्थान की अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) भी दम दिखाएंगी। कोविड-19 महामारी के बाद घरेलू सर्किट के फिर से शुरू होने के बाद से यह छठी राष्ट्रीय चैंपियनशिप जिसका आयोजन बीएफआई करा रहा है।

नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे Bajrang Punia, ये है कारण

रेसलिंग (Wrestling) से एक अच्छी खबर आई है। भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया चोट से उबर गए हैं और उन्होंने अपनी ट्रेंनग शुरू कर दी है। हालांकि पूरी तरह फिटनेस हांसिल करने के लिए बजरंग ने 19 नवंबर से होने वाली नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के गोंडा में आयोजित की जानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here