नई दिल्ली। सर्बिया के बेलग्रेड में 24 अक्टूबर से विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप ( World Boxing Championship) का आगाज होगा। इसके लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम रवाना हो गई। भारतीय दल का प्रशिक्षण शिविर पटियाला में चल रहा था। नई दिल्ली एयरपोर्ट से टीम ने सर्बिया के लिए उड़ान भरी। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (AIBA) ने ऐलान किया है कि विश्व चैंपियनशिप के आधिकारिक दस्ताने अब लाल और नीले रंग की जगह सफेद रंग के होंगे।
ओलंपिक में भाग लेने वाले मुक्केबाज दल में नहीं
टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाज World Boxing Championship में नहीं जा रहे हैं। टोक्यो ओलिंपिक में पुरुष मुक्केबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ओलंपिक के बाद सर्बिया में विश्व चैंपियनशिप हो रही है। भारतीय मुक्केबाज चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर ओलंपिक की कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे। टोक्यो में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले मुक्केबाज अमित पंघाल, विकास कृष्णन, मनीष कौशिक, आशीष डोगरा व सतीश कुमार चैंपियनशिप में नहीं खेल रहे हैं। इन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं लिया था।
Smriti Mandhana सहित इन भारतीय खिलाड़ियों के डांस का वीडियो हुआ वायरल
ये है भारतीय मुक्केबाज टीम
गोविंद साहनी यूपी (48 किग्रा), दीपक भोरिया हिसार, हरियाणा (51 किग्रा) आकाश राजपूत भिवानी हरियाणा (54 किग्रा), रोहित मोर सोनीपत हरियाणा (57 किग्रा), वरिंद्र सिंह पंजाब (60 किग्रा), शिवा थापा असम (63.5 किग्रा), आकाश सांगवान करनाल हरियाणा (67 किग्रा), निशांत देव करनाल हरियाणा (71 किग्रा), सुमित कुंडू जींद हरियाणा (75 किग्रा), सचिन दहिया सोनीपत हरियाणा (80 किग्रा), लक्ष्य चाहर चरखी दादरी हरियाणा (86 किग्रा), संजीत सिंगरोह रोहतक हरियाणा (92 किग्रा), नरेंद्र बेरवाल हिसार हरियाण (92 प्लस) भारतीय टीम में शामिल है।
Sam Harrison ने किया कमाल, रचा इतिहास, एक ओवर में जड़े आठ छक्के
भारत ने गंवा दी चैंपियनशिप की मेजबानी
भारत ने मंगलवार को पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी है। भारत से टूर्नामेंट की मेजबानी इसीलिए छिनी क्योंकि राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने मेजबानी फीस नहीं भरी। हालांकि, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने कहा कि यह कदम AIBA ने जल्दबाजी में उठाया है। AIBA ने 2017 में किया करार तोड़कर अब सर्बिया को मेजबानी सौंपी है।
Champions League: रोनाल्डो ने मुश्किल मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड को दिलाई जीत
महासंघ ने माना देरी हुई
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने माना कि देरी हुई है, लेकिन कहा कि पैसा किस खाते में भेजना है, इसे लेकर मसले सुलझाने में AIBA के असफल रहने के कारण यह प्रक्रियागत पेचीदगी पैदा हुई। AIBA ने कहा कि भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजबानी की फीस नहीं भर सका, इससे AIBA ने करार तोड़ दिया। भारत को अब करार रद्द होने के कारण 500 डॉलर का जुर्माना भरना होगा। भारत में यह टूर्नामेंट पहली बार होने वाला था।