Imane Khelif: बड़ा खुलासा..महिला बनकर जीता ओलंपिक गोल्ड, मेडिकल रिपोर्ट में निकली पुरुष!

0
308
Imane Khelif Olympic gold medallist boxer identified as male, report leaked
Advertisement

पेरिस। Imane Khelif: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता इमान खलीफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ओलंपिक के दौरान इमान के जेंडर को लेकर विवाद हुआ था। अब सामने आई मेडिकल रिपोर्ट वाकई चौंका देने वाली हैं, जिनमें बताया गया कि इमान के अंदर पुरुषों वाले कई अंग हैं। फ्रांसीसी पत्रकार जफर ऐत औदिया द्वारा हासिल किए गए मेडिकल दस्तावेज के अनुसार खलीफ के पास आंतरिक अंडकोष और एक्स-वाई गुणसूत्र (पुरुष गुणसूत्र) हैं, जो 5-अल्फा रिडक्टेस अपर्याप्तता नामक डिसऑर्डर की तरफ इशारा करते हैं। बता दें कि ओलंपिक के दौरान इमान खलीफ के सामने खेलने वाली कई महिला बॉक्सर ने इशारों-इशारों में इस बात को उजागर करना चाहा था कि इमान के पास एक्स-वाई गुणसूत्र हैं।

Ranji Trophy में हैदराबाद-उत्तराखंड के खिलाफ मैच के लिए राजस्थान टीम का ऐलान

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है एक्शन

पेरिस के क्रेमलिन-बिसेत्रे अस्पताल और अल्जीयर्स के मोहम्मद लामाइन डेबाघिन अस्पताल के एक्सपर्ट्स ने एक रिपोर्ट में कई खुलासे किए थे। रिपोर्ट में Imane Khelif के जैविक लक्षणों के बारे में बताया गया, जैसे आंतरिक अंडकोष का अस्तित्व और गर्भाशय की कमी। इसके अलावा अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, एक एमआरआई में इमान के माइक्रोपेनिस की मौजूदगी का भी पता चला। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिपोर्ट सामने आने के बाद इमान पर क्या कुछ एक्शन होता है।

Gautam Gambhir के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, 5 महीने में वनडे-टेस्ट में सफाया

इससे पहले भी इमान खलीफा पर लग चुका है प्रतिबंध

यह कोई पहली बार नहीं है कि जब Imane Khelif के जेंडर पर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले 2023 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन उन्हें बैन भी कर चुका है।  दिल्ली में बॉक्सिंग एसोसिएशन ने इमान को वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल मैच में हिस्सा लेने से बैन कर दिया था। अपने जेंडर विवाद पर इमान खलीफ ने पहले कहा था कि बाकी किसी भी महिला की तरह वे भी महिला है। उन्होंने कहा कि वह एक महिला के रूप में पैदा हुईं। यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, लेखक जे.के. राउलिंग और टेसला के सीईओ एलन मस्क इमान खलीफ के जेंडर पर बात की थी, जिसके बाद इमान ने कहा था कि इन लोगों की वजह से फैलाए गए विवाद से उन्हें बहुत असर पड़ा।

AUS vs PAK: पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन लाया ऑस्ट्रेलिया, 2 विकेट से जीता पहला वनडे

ओलंपिक में ईमान ने चीनी मुक्केबाज को किया था सेकेंड़ों में चित

पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन की बात करें तो राउंड 16 के मैच में Imane Khelif का सामना इटली की बॉक्सर एंजेला कैरिनी से हुआ। एंजेला कैरिनी ने कुछ ही सेकंड में मुकाबला छोड़ दिया था। क्वार्टर फाइनल में ईमान खलीफा की टक्कर हंगरी की ल्यूका अन्ना हामारी से हुई थी। ईमान ने यह मुकाबला 5-0 से जीता था। सेमीफाइनल में अल्जीरिया की बॉक्सर ईमान खलीफा ने थाईलैंड की जंजेम सुवानाफेंग को 5-0 से हराया था। इसके बाद फाइनल में उन्होंने चीन की यांग लियू को हराकर गोल्ड मेडल जीता था।