Boxing World Cup: अमित पंघाल ने जीता स्वर्ण, सतीश कुमार को रजत

0
1317
Advertisement

Boxing World Cup: 5 भारतीय मुक्केबाज अपने भारवर्ग में फाइनल में

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने जर्मनी के कोलोन में चल रहे Boxing World Cup में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। शनिवार को 52 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में उनके विपक्षी खिलाड़ी द्वारा पीछे हटने के बाद पंघाल को स्वर्ण पदक दिया गया। एशियाई गेम्स के चैंपियन पंघाल ने इससे पहले सेमीफाइनल में फ्रांस के विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बिलाल बेननमा को 5-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

पंघाल के अलावा भारत के ही अन्य मुक्केबाज सतीश कुमार जो Boxing World Cup सेमीफाइनल में जीत के बाद चोटिल हो गए थे, उन्हें फाइनल से हटना पड़ा जिसके बाद उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा 5 अन्य भारतीय मुक्केबाज भी अपने-अपने भारवर्ग में फाइनल में पहुंच गए हैं।

Ind vs Aus: टेस्ट इतिहास में Team India ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकाॅर्ड

भारत की साक्षी ने 57 किलो भारवर्ग में जर्मनी की ग्राफ रामोना को हराकर Boxing World Cup फाइनल का टिकट पक्का किया। इस मुकाबले को साक्षी ने एकतरफा अंदाज में 4-1 से जीता। मैच के दौरान साक्षी ने रामोना को कहीं भी नहीं टिकने दिया। पूरे मैच में रामोना साक्षी के पंच से बचने के लिए जूझती ही दिखाई दीं। फाइनल में साक्षी का मुकाबला भारत की ही मनीषा से होगा।

Boxing World Cup के एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की मनीषा ने 57 किलो भारवर्ग में ही हमवतन सोनिया लाठर को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। सोनिया ने जिस अंदाज में क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज की थी। उससे लगा था कि वे सेमीफाइनल में मनीषा को कड़ी टक्कर देंगी। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबला एकतरफा रहा। फाइनल में मनीषा का मुकाबला भारत की ही मुक्केबाज साक्षी से होगा। ये सभी फाइनल मुकाबले आज देर रात ही खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here