Boxing : Asian Boxing Championship में भारत के 12 पदक पक्के 

0
704
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजों का अभी तक दमदार प्रदर्शन रहा है। भारत की तीन महिलाओं सहित चार मुक्केबाजों ने प्रभावशाली जीत के साथ एशियाई मुक्केबाजी चैंपिय​नशिप (Asian Boxing Championship) के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जिससे इस टूर्नामेंट में भारत के कम से कम 12 मेडल सुनिश्चित हो गए हैं।

Tennis : दो साल बाद पेरिस में वापसी करेंगे Roger Federer

क्वार्टर फाइनल मैचों में दर्ज की जीत

इसके अलावा संजीत (91 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा) और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने मंगलवार को देर रात अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अंतिम चार में पहुंचकर पदक पक्के कर लिए हैं। इससे पहले शिव थापा (64 किग्रा) ने सेमीफाइनल में जग​ह बनाई थी।

Ministry of Sports का निर्णय : 7 राज्यों में खुलेंगे 143 खेलो इंडिया केंद्र

ड्रा के दिन ही पक्के हो गए थे सात मेडल 

भारत के 7 मेडल ड्रा के दिन ही सुनिश्चित हो गए थे। इनमें छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) भी शामिल हैं। इंडिया ओपन के गोल्ड मेडल विजेता संजीत ने ताजिकिस्तान के जासुर कुरबोनोव को 5-0 से शिकस्त देकर थापा के साथ पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला उज्बेकिस्तान के संजार तुरसुनोव से होगा जिन्हें तीसरी वरीयता हासिल है। महिलाओं के वर्ग में साक्षी ने ताजि​कि​स्तान की रुहाफ्जो हकजारोवा को 5-0 से हराया और अब उनका सामना कजाखस्तान की दिना जोलामन से होगा।

Cricket : विराट और रोहित ने की बबल में एंट्री, क्वारैंटाइन शुरू

इन मुक्केबाजों ने भी दिखाया जलवा 

जैस्मीन ने मंगोलिया की ओएंटसेटसेग येसुगेन को 4-1 से मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई। जहां उन्हें कजाखस्तान की व्लादिस्लावा कुकता का सामना करना है। हाल में कोरोना महामारी से उबरने वाली सिमरनजीत ने उज्बेकिस्तान की रेखोना कोदिरोवा को 4-1 से मात दी। उनका अगला मुकबला कजाखस्तान की रिमा वोलोसेंको से होगा। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल (52 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा) और आशीष कुमार (75 किग्रा) आज से अभियान का आगाज करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here