Bosphorus Boxing Tournament: निकहत जरीन ने नजीम कजाइबे को दी मात
नई दिल्ली। इस्तांबुल में चल रहे बोसफोरस बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Bosphorus Boxing Tournament) में भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पदक के करीब पहुंच गई हैं। निकहत ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के महिलाओं के 51 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बार की विश्व चैंपियन नजीम कजाइबे को शिकस्त दी। इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर गईं।
निकहत के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन गौरव सौलंकी ने भी अपना पदक पक्का कर लिया है। 57 किलोग्राम कैटेगिरी में खेलते हुए भारतीय मुक्केबाज ने लोकल फेवरेट मिजान अयकोल को स्प्लिट डिसीजन के तहत 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
𝗤𝗨𝗔𝗥𝗧𝗘𝗥𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟𝗦 𝗪𝗜𝗡𝗡𝗘𝗥𝗦🤩
2️⃣Medals confirmed for 🇮🇳 at the #BosphorusBoxingTournament.
🥊: @solankigaurav01 defeated 🇹🇷’s Mizan Aykol by 4️⃣:1️⃣
🥊: @nikhat_zareen defeated 🇰🇿’s Nazym Kazaibay by 4️⃣:1️⃣
Onto the semis now🔥#BosphorusBoxingTournament#boxing pic.twitter.com/NkLPzswZmE
— Boxing Federation (@BFI_official) March 19, 2021
Chris Gayle ने पीएम मोदी को कहा ‘थैंक यू’, जानिए क्यों
निखत जरीन ने पदक किया पक्का
निखत जरीन ने इससे पहले Bosphorus Boxing Tournament के प्री क्वार्टर फाइनल में रूस की 2019 की विश्व चैंपियन पेल्टसेवा इकटेरिना को हराया था, इसकी वजह से वह शुक्रवार को कजाखस्तान की अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आत्मविश्वास से सराबोर नजर आई। उन्होंने 2014 और 2016 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता कजाइबे को 4-1 से हराया और अपने लिये पदक पक्का कर लिया।
Ind vs Eng: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये करेंगे डेब्यू
गौरव सोलंकी भी पहुंचे सेमीफाइनल में
Bosphorus Boxing Tournament में जरीन के अलावा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। गौरव ने पुरुषों के 57 किग्रा में स्थानीय मुक्केबाज अयकोल मिजान को 4-1 से हरा दिया। गौरव सोलंकी का सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना के नार्को कुएलो से होगा।
All England Open 2021: पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने अंतिम-आठ में बनाई जगह
लाठर, परवीन, ज्योति हारकर हुए बाहर
Bosphorus Boxing Tournament के अन्य महिला मुक्केबाजों में सोनिया लाठेर (57 किग्रा), परवीन (60 किग्रा) और ज्योति (69 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। इस बीच पुरुष वर्ग में शिव थापा (63 किग्रा) को तुर्की के हकान डोगान से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।