Asian Boxing Championship : रिव्यू के बाद साक्षी फाइनल से बाहर

0
582
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज साक्षी चौधरी (54 किग्रा) को एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship) में अपना फाइनल का स्थान गंवाना पड़ा, क्योंकि कजाखस्तान की उनकी प्रतिद्वंद्वी डिना झोलमन ने सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में दिए गए फैसले को चुनौती दी थी, जिसके बाद इसे पलट दिया गया। साक्षी को नियमित मुकाबले में 3-2 से विजेता घोषित किया गया था, लेकिन कजाखस्तान की टीम ने इस फैसले को चुनौती दी और समीक्षा के बाद जजों ने अपना फैसला बदल दिया।

Wrestling : विश्व विजेताओं के साथ तैयारी करने की बजरंग की प्लानिंग पर फिरा पानी

ज्यूरी ने बदला मूल फैसला 

एशियाई मुक्केबाज परिसंघ ने ऐलान किया की, ‘कजाखस्तान की डिना झोलमन ने महिलाओं के बैंथमवेट (54 किग्रा) में भारत की साक्षी चौधरी को मात दी।’ झोलमन को गुरुवार की रात को मुकाबले खत्म होने के बाद जारी किए गए आधिकारिक रिजल्ट में विजेता घोषित किया गया। भारतीय दल के सूत्रों ने बताया, ‘कजाखस्तान की टीम ने तीसरे दौर की समीक्षा करने को कहा जिसमें उन्हें लग रहा था कि निर्णय उनकी मुक्केबाज के पक्ष में जाना चाहिए था। समीक्षा के दौरान ज्यूरी ने उनकी दलील को सही पाया और मूल फैसले को बदल दिया।’

Wrestling : विश्व विजेताओं के साथ तैयारी करने की बजरंग की प्लानिंग पर फिरा पानी

मुकाबले की समीक्षा प्रणाली को किया लागू 

इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने 2019 में मुकाबले की समीक्षा प्रणाली को लागू किया था। पराजित होने वाले मुक्केबाज के टीम मैनेजर और मुख्य कोच को फैसला घोषित किए जाने के बाद अपना विरोध दर्ज करने के लिए 15 मिनट का समय मिलता है और इसकी कागजी कार्रवाई अगले 30 मिनट में करनी होती है।  इस प्रणाली में 5-0 या 4-1 से जीत के फैसलों की समीक्षा नहीं की जा सकती है। प्रत्येक टीम को समीक्षा के लिए दो अवसर मिलते हैं, लेकिन चुनौती सफल होने के बाद इनमें कटौती नहीं की जाती है।

हरियाणा में होने वाले ‘Khelo India Youth Games 2021’ के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला मुक्केबाजों की संख्या घटी

इस निर्णय के बाद फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय महिला मुक्केबाजों की संख्या घटकर चार रह गई है। छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा), लालबुआतसीही (64 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) और अनुपमा (81 किग्रा से अधिक) ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था। इनमें से पूजा को अपनी प्रतिद्वंद्वी के हटने के कारण वाकओवर मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here