नई दिल्ली। भारतीय बॉक्सिंग टीम का एआईबीए मैंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (AIBA Men’s World Boxing Championship) में शानदार प्रदर्शन जारी है। इस चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज आकाश कुमार (54 किग्रा) और नरेंदर बरवाल ( 92 किलो से अधिक ) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब वह मेडल से सिर्फ एक जीत ही दूर हैंय़ प्री क्वार्टर फाइनल में दोनों मुक्केबाजों ने अलग- अलग अंदाज में जीत हासिल की।
T20 World Cup: इंग्लैंड और श्रीलंका में भिडंत आज, जीता तो सेमीफाइनल में पहुंचेगा इंग्लैंड
आकाश ने प्री क्वार्टर फाइनल में 5-0 से दर्ज की जीत
AIBA Men’s World Boxing Championship के पिछले दौर में वॉकओवर हासिल करने वाले आकाश के सामने प्री क्वार्टर फाइनल में पुअर्तो रिको के कालेब तिराडो की कड़ी चुनौती थी। जजों ने सर्वसम्मति से भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में फैसला दिया। उन्होंने 5-0 से जीत दर्ज की। जबकि नरेंदर ने ताजिकिस्तान के जाखोन कुरबोनोव को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
एनेट कोंटावित ने जीता Transylvania Open का खिताब
आकाश की टक्कर अब योएल फिनोल से
मुकाबले के शुरुआती दौर में तिराडो आकाश पर हावी होते दिखाई दे रहे थे। उन्होंने भारतीय मुक्केबाज के शरीर पर प्रभावशाली पंच लगाए, लेकिन आकाश ने शानदार तरीके से पलटवार किया और उनके मुकाबले ज्यादा सटीक पंच लगाए, जिसे जजों का समर्थन मिला। दूसरे दौर में तिराडो का एक अंक की काटा गया। उन्हें सिर झुकाकर रखने पर चेतावनी दी गई थी। आकाश का सामना अब रियो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट योएल फिनोल से होगा।
AFC U-23 Asian Football Qualifiers: भारत ने पेनाल्टी शूटआउट में किर्गिस्तान को दी मात
विजेताओं को ये दी जाएगी इनामी राशि
भारत के 10 मुक्केबाजों ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी, जिसमें गोविंद साहनी (48 किग्रा) को शिकस्त सामना करना पड़ा। वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले मुक्केबाज को एक लाख डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी, जबकि सिल्वर मेडलिस्ट को 50 हजार डॉलर और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को 25 हजार डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी।