BBC Award: श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए विनेश, साक्षी और सिंधु में मुकाबला

0
221
BBC Award Vinesh, Sakshi and Sindhu compete for the best female player

नई दिल्ली। BBC Award: बीबीसी के साल की श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ शुरू हो गई है। इस साल इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की होड़ में पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित पांच महिला खिलाड़ी आमने-सामने हैं। जिनमें ओलंपिक रजत पदक विजेता महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और मुक्केबाज निकहत जरीन शामिल हैं।

पत्रकारों एवं लेखकों की ज्यूरी ने किया है नामों का चयन

पत्रकारों और लेखकों की जूरी ने उपलब्धियों के आधार पर BBC Award के लिए इन खिलाडिय़ों का चयन किया है। सोमवार से खेल प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ऑनलाइन वोट करना शुरू कर चुके हैं। वोटिंग लाइन 20 फरवरी मध्यरात्रि तक खुली रहेंगी। विजेता खिलाड़ी की घोषणा पांच मार्च को की जाएगी।

ICC Player Of The Month की दौड़ में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज

पैरा महिला खिलाडिय़ों के अलग से पुरस्कार की श्रेणी

इस बार भारत की पैरा महिला खिलाडिय़ों के लिए भी BBC Award में अलग से पुरस्कार की श्रेणी रखी गई है। वर्ष 2018 में पैरा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रहीं एकता भयान ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पैरा खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियमों को और अनुकूल बनाए जाने की जरूरत है। हमें मानसिक अवरोध हटाने होंगे। अभी भी 60 से 70 प्रतिशत दिव्यांग घरों तक सीमित हैं। जमीनी स्तर पर अभी भी काम करने की जरूरत है।

Jaipur Sports: सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में मंत्रा ने जीता दूसरा मुकाबला

मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने महिला खिलाड़ियों को अवार्ड को सराहा

बीजिंग 2008 में मुक्केबाजी में पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले विजेंदर सिंह ने कहा कि BBC Award जैसे अवार्ड के जरिए महिला खिलाड़ियों को ज्यादा सम्मान की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ उन जैसे मुक्केबाजों से संपर्क में ही नहीं है। भारत के हर गांव में एक ऐसा स्टेडियम होना चाहिए जहां कई खेलों के लिए सुविधाएं हों। अन्य कई बड़े एथलीट्स ने भी इन अवार्ड को सराहा है और महिला प्लेयर्स के लिए इन अवार्ड की बड़ी जरूरत बताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here