नई दिल्ली। थाईलैंड के बैंकॉक स्थित इंपैक्ट एरिना में आयोजित की जा रही Thailand Open बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु सेमीफाइनल में कर खिताबी दौड़ से बाहर हो गई हैं। सिंधु को चीन की टोक्यो ओलिंपिक विजेता चीन यू फाई ने 21-17, 21-16 से शिकस्त दी। सिंधु की हार से भारतीय प्रशंसक काफी निराश हैं।
IPL 2022: Mumbai Indians की जीत से बैंगलोर प्लेऑफ में, दिल्ली बाहर
43 मिनट चले सेमीफाइनल मुकाबले में स्विस ओपन विजेता सिंधु को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया। पहले ही गेम से पीछे चल रही सिंधु ने गेम में बने रहने के लिए खूब प्रयास किए। लेकिन, वे चीन यू फाई के लागातार अच्छे बचाव और वार से पार नहीं पा सकीं। इस हार के साथ ही Thailand Open में सिंधु का सफर समाप्त हो गया है और भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई है।
Archery World Cup: कंपाउंड टीम ने जीता गोल्ड, 5 पदकों के साथ भारत का सफर समाप्त
इससे पहले सिंधु ने क्वॉर्टर फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची को 21-15, 20-22, 21-13 से पटखनी दी थी। वहीं, टूर्नामेंट के पहले दौर में अमेरिका की लॉरेम लाम को 21-19, 18-21, 21-18 से हराया था। दूसरे दौर में भी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ कोरिया की सिम यू जिन को 21-16 और 21-13 से हराकर क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया था ।
Cricket: खेल की बारिकियों के साथ ही सीख रहे हैं फिटनेस के गुर
मैच के शुरुआती समय में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर हावी नजर आए, लेकिन चेन यू फी ने जल्द ही वापसी करते हुए 11-7 की बढ़त ले ली।
Indian Grand Prix 3 Athletics आज से, 114 एथलीट उतरेंगे ट्रैक पर
बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में 7वें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु ने गेम में वापसी करने की कोशिश की और यहां तक कि स्कोर को 17-15 के अंतर तक कम कर दिया, लेकिन चौथे स्थान पर रहने वाली चीनी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया। इस तरह 43 मिनट तक चले इस मुकाबले को चीनी शटलर ने अपने नाम कर लिया। अब रविवार को Thailand Open फाइनल में चेन यू फी का सामना ताई जू यिंग या रत्चानोक इंतानोन से होगा।
इस टूर्नामेंट में सिंधु एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थीं। साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय पहले ही बाहर हो चुके थे, जबकि किदांबी श्रीकांत ने राउंड ऑफ-16 से अपना नाम वापस ले लिया था।