Thailand Open 2021: चोट के कारण पी कश्यप ने छोड़ा मैच, टूर्नामेंट से बाहर

0
732
Advertisement

बैंकाॅक। भारत के पी कश्यम चोट के कारण Thailand Open 2021 से बाहर हो गए हैं। कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कश्यप ने बुधवार से थाईलैंड ओपन में अपने अभियान की शुरूआत की थी। लेकिन पहले ही मैच में पैर में चोट आने के कारण उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा। उस समय मैच का स्कोर 21-9.13-21 और 14-8 था।

काॅमनवैल्थ गेम्स के पूर्व चैंपियन पी कश्यप पहला सेट 21-9 से हार गए थे। लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 13-21 से सेट अपने नाम किया। तीसरे सेट में कश्यप के पैर की मासपेशियां खिंच गई थीं। इससे उन्हें खेलने में परेशानी हो रही थी। तीसरे सेट में कश्यप 14-8 से पीछे चल रहे थे। इसी स्कोर पर उन्होंने Thailand Open 2021 का अपना पहला मैच ही छोड़ने का फैसला किया।

IND vs AUS: Brisbane Test में ये हो सकती है भारत की Playing XI

वहीं दूसरी तरफ, सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी Thailand Open 2021 के दूसरे दौर में पहुंच गई है। चिराग और सात्विक की जोड़ी ने दक्षिण कोरियाई जंग और ली की जोड़ी को 19-21, 21-16 और 21-14 से मात दी।

दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने Thailand Open 2021 में पहला सेट कड़े संघर्ष में 19-21 से जीता। लेकिन भारतीय जोड़ी ने पलटवार करते हुए अगले दो सेट लगातार जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने दूसरे और तीसरे सेट में पाॅइंट हांसिल करने की काफी कोशिश की। लेकिन भारतीय जोड़ी के शानदार स्मैश का उनके पास कोई जवाब नहीं था। चिराग और सात्विक ने नेट के नजदीक शानदार रैली का प्रदर्शन किया। मैच के दौरान दोनों भारतीय खिलाड़ी काफी एग्रेसिव दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here