Swiss Open: फाइनल मुकाबले में PV Sindhu ने बुसानन को हराया

0
402
Swiss Open PV Sindhu beat Busanan in latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। स्विट्ज़रलैंड के बेसिल में खेले जा रहे Swiss Open Super 300 के फाइनल में भारतीय शटलर PV Sindhu ने थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान को हरा दिया है। भारत की नंबर-1 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी PV Sindhu ने अपने मौजूदा सत्र में दूसरा महिला सिंगल्स खिताब जीता हैं।

IPL 2022: फाफ की शानदार पारी पर ओडियन स्मिथ ने फेरा पानी, पंजाब ने बैंगलुरु को 5 विकेट से हराया

भारत के लिए दो बार ओलिंपिक पदक जीतने वाली PV Sindhu ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेेला हैं। PV Sindhu ने 49 मिनट तक चले इस मुकाबले में बुसनान को 21-16 और 21-8 से हराया। सिंधू की यह बुसनान के खिलाफ 16वीं जीत है। बुसनान ने PV Sindhu को 2019 हांगकांग ओपन में सिर्फ एक बार हराया है।

Women’s World Cup 2022 : भारतीय टीम का सेमीफइनल खेलने का सपना रहा अधूरा, दक्षीण अफ्रीका ने 3 विकेट हराया

इसी टूर्नामेंट में भारत की ओर से फाइनल खेल रहे प्रणय को जोनाथन ने हरा दिया। शुरु से ही अच्छा खेल रहे प्रणय इस मुकाबले में अच्छी लय में नजर नही आए। मैच के कुछ शुरुआती समय में प्रणय जोनाथन को 5-5, 8-8 तक कड़ी टक्कर दे रहे थे। लेकिन, जोनाथन ने इसके बाद कोई गलती नहीं की और पहले गेम को 21-12 से जीत लिया। इसके बाद दूसरे गेम को 21-18 से जीतकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here