Singapore Open 2022 कल से, सिंधु, साइना और प्रणय पेश करेंगे भारतीय चुनौती

0
437
Singapore Open 2022 will start from tomorrow, PV Sindhu, Saina Nehwal, Kidambi Srikanth and HS Prannoy will present Indian challenge
Advertisement

नई दिल्ली। Singapore Open 2022: भारत के स्टार शटलर पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और एचएस प्रणय कल से सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में शुरु हो रहे सिंगापुर ओपन बैडमिंटन 2022 प्रतियोगिता में अपनी चुनौती पेश करेंगे। राष्ट्रमंडल खेल 2022 से पहले आयोजित होने वाला यह आखिरी बड़ा टूर्नामेंट है। इस लिहाज से यह भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए भी एक अहम प्रतियोगिता होगी। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी टूर्नामेंट में नहीं खेल रही है।

ISSF Shooting World Cup 2022: अर्जुन ने जीता भारत के लिए पहला गोल्ड

बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 सीरीज की यह प्रतियोगिता (Singapore Open 2022) कोरोना के कारण दो साल बाद आयोजित की जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए किदांबी श्रीकांत भी वापसी करेंगे। प्रतियोगिता के पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत एकमात्र वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं क्योंकि पहली और दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन और एंडर्स एंटोनसेन ने प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है।

विराट पर तीखी तकरार, कपिल के बयान पर उखड़े Rohit Sharma

सिंगापुर ओपन 2022 (Singapore Open 2022) का पहला राउंड 12 और 13 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 14 जुलाई को दूसरा राउंड होगा। 15, 16 और 17 जुलाई को क्रमशः क्वार्टर-फाइनल, सेमी-फाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

सिंधु के पास फॉर्म वापसी का मौका

मलेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स में क्वार्टर फाइनल में ही बाहर हो चुकीं पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन (Singapore Open 2022) से अपनी लय वापस हांसिल करने की कोशिश करेंगी। दुनिया की 7वें नंबर की शटलर सिंधु पहले दौर में जर्मनी की लियान टैन से भिड़ेंगी। वहीं, अगर सिंधु सेमी-फाइनल तक पहुंचती हैं तो वहां उनका मुकाबला टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता ताई जु यिंग के खिलाफ हो सकता है। सिंधु इस प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्राप्त शटलर हैं। पुरुष एकल स्पर्धा में किदांबी श्रीकांत सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। साइना नेहवाल, एचएस प्रणॉय, बी साई प्रणीत और समीर वर्मा जैसे अन्य भारतीय शटलर भी इस प्रतियोगिता में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

Team India में वीआईपी कल्चर, रेस्ट पॉलिसी पर भड़के वेंकटेश प्रसाद

Singapore Open 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय टीम

पुरुष एकलः बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणॉय, पारुपल्ली कश्यप, समीर वर्मा, क्वालीफायरः किरण जॉर्ज, मिथुन मंजूनाथ।

महिला एकलः पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, मालविका बंसोड़, क्वालीफायरः अश्मिता चालिहा।

Virat Kohli फिर फेल, टीम के लिए बने बोझ, BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

पुरुष युगलः कृष्ण प्रसाद गरगा-विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला, एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला, क्वालीफायरः श्याम प्रसाद-एस सुंजीत; पीएस रविकृष्ण-शंकर प्रसाद उदयकुमार।

महिला युगलः पूजा दांडू-आरती सारा सुनील, सिमरन सिंघी-रितिका ठाकर, क्वालीफायरः मेघा मोर्चा बोरा-लीला लक्ष्मी राजपाली।

मिश्रित युगलः नितिन एचवी-एस राम पूर्विशा, वेंकट गौरव प्रसाद-जूही देवांगन, क्वालीफायरः नवनीत बोक्का-श्रीवेद्या गुरजादा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here