Singapore Open 2022 : सिंधू-साइना दूसरे दौर में, मंजूनाथ ने श्रीकांत को हराकर किया धमाका

0
157
Singapore Open 2022 PV Sindhu, Saina Nehwal enter in second round, Manjunath upsets Kidambi Srikanth
Advertisement

नई दिल्ली। Singapore Open 2022: सिंगापुर ओपन 2022 सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय के नवोदित शटलर्स ने धमाका कर दिया। भारतीय शटलर और वर्ल्ड रैंकिंग में 77वें स्थान पर मौजूद मिथुन मंजूनाथ ने पहले दौर के अपने मैच में हमवतन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत को शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं अष्मिता चालिहा ने विश्व नंबर 12 थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान पर धमाकेदार जीत हासिल की। इनके अलावा दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू, साइना नेहवाल और एचएस प्रणय भी Singapore Open 2022 के दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे।

IND vs ENG 2nd ODI: Team India के पास आज इतिहास दोहराने का मौका, विराट पर सस्पेंस कायम

अप्रैल में ओरलियांस मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले मंजूनाथ ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को पहले दौर के मुकाबले में एक घंटे में 21-17 15-21 21-18 से शिकस्त दी। मंजूनाथ का अगले दौर में आयरलैंड के एनहाट एनगुएन से मुकाबला होगा। वहीं अष्मिता ने बुसानन को सीधे गेमों में 21-16, 21-11 से पराजित किया। वह Singapore Open 2022 के अगले दौर में चीन की हान यू से भिड़ेंगी।

NZ vs IRE 2nd ODI: New Zealand ने 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा, आयरलैंड को 3 विकेट से हराया

सिंधू-साइना की आसान जीत

सिंधू को महिला एकल के पहले दौर में दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी बेल्जियम की लियाने टैन को 21-15 21-11 से हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू अगले दौर में वियतनाम की थुइ लिन एनगुएन से भिड़ेंगी। इसी तरह एचएस प्रणय ने थाईलैंड के सित्थीकॉम थाममासिन को सीधे गेमों में 21-13, 21-16 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई। ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने हमवतन मालविका बंसोड़ को 21-18, 21-14 से हराकर Singapore Open 2022 के अगले दौर में प्रवेश किया। उन्होंने मालविका से सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय में मिली हार का बदला भी लिया।

Women’s Hockey World Cup: भारत ने जापान को 3-1 से हराया, नवनीत ने दागे 2 गोल

Singapore Open 2022: अन्य भारतीय खिलाड़ियों के मैचों के परिणाम  

– मिश्रित युगल में नितिन एचवी-एस राम पूर्विशा ने इजरायल के मिशा ज़िल्बरमैन और स्वेतलाना ज़िल्बरमैन को 21-15, 21-14 से शिकस्त दी।

– चीनी ताइपे की हू लिंग फेंग और लिन जिओ मिन के टूर्नामेंट से हटने के बाद पूजा दांडू और आरती सारा सुनील भी Singapore Open 2022 महिला युगल के दूसरे राउंड में पहुंच गईं हैं।

– पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारुपल्ली कश्यप को इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी 21-14, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here