Indonesia Masters में पीवी सिंधु सफर समाप्त, सेमीफाइनल में जापान की यामागुची ने दी शिकस्त 

0
314
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का Indonesia Masters में सफर समाप्त हो गया है। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को  जापान की टॉप सीड अकाने यामागुची के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पहला गेम में 21-13 से जीतने के बाद सिंध को दूसरे गेम में 21-9 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

Syed Mushtaq Ali Trophy: तमिलनाडु ने तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, हैदराबाद को दी शिकस्त

लय में नजर नहीं आई सिंधु

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से सीधे गेम में हार गईं। इस मैच से पहले यामागुची के खिलाफ सिंधु का रिकॉर्ड 12-7 का था। इस साल दोनों मैचों में सिंधु ने यामागुची को हराया था लेकिन आज उसका सामना नहीं कर पाई। यह एकतरफा मैच उसने 32 मिनट के भीतर 13-21, 9-21 से गंवा दिया।

BCCI ने Tri Series के लिए अंडर-19 टीमों की घोषणा की 

भारत की उम्मीदें अब श्रीकांत पर टिकी 

तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थी और दोनों गेम में शुरू ही से पिछड़ गई। दूसरे गेम में कुछ समय के लिए उसने बढ़त बनाई लेकिन यामागुची ने शानदार वापसी करके कोई मौका नहीं दिया। अब जापानी खिलाड़ी का सामना चौथी वरीयता प्राप्त अन सियंग और थाइलैंड की पी चाइवान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। भारत की उम्मीदें अब किंदाम्बी श्रीकांत पर टिकी हैं जो पुरूषों के सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एंडर्स एंटोंसेन से खेलेंगे।

SL vs WI: इस स्टार श्रीलंकाई खिलाड़ी को मिला टेस्ट टीम में स्थान 

जोकोविच, मेदवेदेव और ज्वेरेव एटीपी फाइनल्स सेमीफाइनल में

एक साल पहले ही विश्व रैंकिंग में शीर्ष 30 में पहुंचे नॉर्वे के कैस्पर रूड ने सत्र के आखिरी एलीट एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक, दूसरी रैंकिंग वाले दानिल मेदवेदेव और तीसरी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। रूड ने आंद्रे रूबलेव को 2-6, 7-5, 7-6 से मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई। अब उनका सामना अमेरिकी ओपन चैम्पियन मेदवेदेव से होगा। इससे पहले औपचारिकता के एक मैच में जोकोविक ने ब्रिटेन के कैमरन नॉरी को 6-2, 6-1 से शिकस्त दी थी। नॉरी चौथी रैंकिंग वाले स्टेफानोस सिटसिपास की जगह खेल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here