Malaysia Masters Badminton के क्वार्टर-फाइनल में पीवी सिंधु, कश्यप-प्रणीत हारे

0
346
PV Sindhu enters quarter-finals of Malaysia Masters Badminton sports breaking news today
Advertisement

कुआलालांपुर। Malaysia Masters Badminton: भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु मलेशिया के कुआलालांपुर के एक्सियाटा एरिना में खेले जा रहे मलेशिया मास्टर्स 2022 (Malaysia Masters Badminton) के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने दूसरे राउंड में चीन की झांग यी मान को सीधे गेम में मात दी। सिर्फ 28 मिनट चले इस मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें नंबर पर काबिज सिंधु ने रैंकिंग में 32वें नंबर की चीन की खिलाड़ी को सीधे गेम में 21-12, 21-10 से हराया।

Virat Kohli पर संकट, टी20 टीम से बाहर होने का खतरा

मैच में शुरू से ही सिंधु ने अपनी पकड़ बना कर रखी। चीन की खिलाड़ी को एक-एक अंक के लिए संघर्ष करना पड़ा। सिंधु ने गेम में लगातार बढ़त बनाए रखी और अंत में गेम 21-12 से अपने नाम किया दूसरे गेम में भी सिंधु चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी पर हावी रहीं। सिंधु ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए इस गेम को भी 21-10 से अपने नाम कर Malaysia Masters Badminton के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

Women’s Hockey World Cup: आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जीती तो क्वार्टर फाइनल पक्का

क्वार्टर-फाइनल में सिंधु का मुकाबला वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज चीनी ताइपे की ताई त्ज़ु यिंग से होगा। यिंग ने मलेशिया की बैडमिंटन खिलाड़ी गोह जिन वेइ को 16-21, 21-7, 21-9 से हराकर क्वार्टर-फाइनल में प्रवेश किया है।

Wimbledon 2022: सेमीफाइनल में नडाल, सानिया और मेट की जोड़ी बाहर

कश्यप-प्रणीत टूर्नामेंट से बाहर

पुरुष एकल में भारत को निराशा हाथ लगी। भारत के स्टार शटलर पारुपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत दोनों ही अपने-अपने दूसरे दौर के मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। कश्यप को इंडोनेशिया के एंथनी गिंटिंग से 21-10, 21-15 से शिकस्त झेलनी पड़ी। जबकि प्रणीत को चीनी के ली शी फेंग ने 21-14, 21-17 से हराया। Malaysia Masters Badminton के पुरुष एकल में अब एकमात्र भारतीय चुनौती एचएस प्रणॉय की बाकी है।

IND vs ENG 1st T20: रिकॉर्ड Team India के पक्ष में, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

लगातार दूसरे टूर्नामेंट में पहले दौर से बाहर हुईं साइना

मलेशिया मास्टर्स में भारत को बड़ा झटका लगा। दिग्गज शटलर साइना नेहवाल पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। साइना लगातार दूसरे टूर्नामेंट में पहले दौर में हारकर बाहर हुईं हैं। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को पहला मैच में दक्षिण कोरिया की किम गा युन ने 21-16 17-21 14-21 से हरा दिया। पहला गेम साइना ने अपने नाम किया था। अगले दो गेम में भी साइना ने कोरियाई खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here